रोहित शर्मा की कप्तानी में 10 लीग मुकाबले में लगातार जीत दर्ज करने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेलने पहुंची भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा अंदाज में 6 विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप में यह पहला मौका था जब भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 240 रनों पर सिमट गई इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया और हर मुकाबले की तरह एक बार फिर से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत दी।
अच्छी शुरुआत के बाद लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए भारत को बैक फुट पर धकेल दिया जिसके बाद भारतीय टीम कभी वापसी नहीं कर सकी। इस मुकाबले पर सब की निगाहें बनी हुई थी क्योंकि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में इस मुकाबले का लुत्फ उठाने पहुंचे थे। आइए आपको बताते हैं इस मुकाबले में मिली हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के लिए क्या संदेश दिया है जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में मिली भारत को करारी हार, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे थे मुकाबले का लुत्फ उठाने
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का फाइनल मुकाबला कुछ खास तरीके से संपन्न नहीं हुआ इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने छः विकेट से जीत दर्ज करके भारत के तीसरे बार विश्व खिताब जीतने का सपना को चकनाचूर कर दिया और छठी बार विश्व चैंपियन बनने में कामयाब हुई।
इस मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ी बहुत निराश नजर आ रहे थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्यक्रम के समापन के बाद सोशल मीडिया पर यह संदेश दिया कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पूरे जज्बे के साथ खेलते नजर आए जिसकी उन्होंने खूब सराहना की। आइए आपको बताते हैं विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने क्या खास संदेश दिया जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के लिए दिया यह संदेश, छठी बार विश्व चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाने के लिए विश्व कप के मुकाबले में पहुंचे हुए थे। हालांकि उनकी मौजूदगी भी भारतीय टीम को जीत नहीं दिला सकी इसके बाद भारतीय खिलाड़ी काफी निराश नजर आए। समारोह संपन्न होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां भारतीय खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया वहीं ऑस्ट्रेलिया को लेकर उन्होंने यह कहा कि उनके सभी खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबले में मेहनत दिखाई है जिसकी वजह से ही वह जीत के हकदार थे।
उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड की भी तारीफ की जिनकी शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले में कभी वापसी नहीं कर सकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस दौरान आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री भी मौजूद रहे जिनके साथ वह कई राजनीति मुद्दों पर भी चर्चा करते नजर आए जिसे देख कर लोग उनके स्वभाव की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।