दोपहिया वाहनों में पिछले कुछ समय में युवाओं में बजाज की पल्सर का क्रेज सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। बजाज अपनी नई पल्सर की बदौलत लोगों की मनपसंद कंपनी बन चुकी है और साल 2023 में इस कंपनी ने पल्सर के नए वेरिएंट को निकाल कर लोगों के दिलों को शानदार अंदाज में जीत लिया है।
लेकिन अब बजाज के पल्सर को मार्केट में पीछे छोड़ने के लिए टीवीएस ने अपनी कमर कस ली है और टीवीएस ने ऐसी शानदार गाड़ी का निर्माण कर लिया है जो हर तकनीकी खासियत से लैस है और इस गाड़ी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
टीवीएस को वैसे भी पेट्रोल की गाड़ियों को बनाने में महारत हासिल है और इस कंपनी ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपने नए अपाचे को सड़को पर उतार दिया है। आइए आपको बताते हैं टीवीएस की अपाचे की कौन सी नई मॉडल सड़को पर आ चुकी है जिसकी विशेषताएं लोगों को बेहद पसंद आ रही है और सभी लोग इसके दीवाने हो गए हैं।
टीवीएस अपाचे 160 बनेगी लोगों की पहली पसंद, खासियत आ रही है लोगों को खूब पसंद
टीवीएस ने अब सड़को पर से बजाज पल्सर की छुट्टी करने के लिए अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है। इस कंपनी ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपाचे160 को सड़कों पर उतार दिया है। इस गाड़ी की विशेषताओं की बात करें तो इस गाड़ी में आपको ट्विन हैडलाइट्स मिलेंगे वहीं इसके साथ में डबल डिस्क ब्रेक और कंफर्टेबल सीट का विकल्प इस गाड़ी में मिलेगा।
वही बात करें इसके रफ्तार की तो इस गाड़ी की टॉप स्पीड 114 किलोमीटर की होने जा रही है और माइलेज के मामले में भी यह गाड़ी पल्सर को काफी पीछे छोड़ रही है। यह खूबसूरत गाड़ी आपको बेहद आसानी से 50 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देगी जो इसे बेहद खास बना रही है। आइए आपको बताते हैं अपाचे की इस नए मॉडल की कीमत भी कितनी कम है जिसकी वजह से दिवाली के मौके पर यह गाड़ी सब की पहली पसंद बनने जा रही है।
अपाचे 160 की कीमत में हुई भारी कमी, सिर्फ ₹25000 में इस तरह से बना ले अपना
टीवीएस की नई दमदार गाड़ी अपाचे 160 के पहले लुक को हाल ही में जिस किसी ने भी देखा है तब सभी लोग इस गाड़ी की जमकर तारीफ करने लगे हैं। इस खूबसूरत गाड़ी की खासियत तो शानदार है साथ में कंपनी ने इसकी कीमतों का भी ध्यान रखा है यही वजह है कि इस दमदार गाड़ी को आप अपना ₹25000 में ही अपना बना सकते हैं।
दरअसल कंपनी ने दिवाली को देखते हुए अब ग्राहकों के लिए बड़ा ऑफर निकाल दिया है और सिर्फ ₹25000 के डाउन पेमेंट को करके आप इसकी बाकी की रकम को आसान किस्त में चुका सकते हैं। इस कम कीमत में ही दमदार खासियत वाली गाड़ी को देखकर अब सभी लोग बजाज की पल्सर को छोड़कर टीवीएस की नई अपाचे को अपना बना रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह गाड़ी साल 2023 को नंबर एक गाड़ी है और वाकई में यह बात सही भी है।