भारत में आज बात जब सबसे तगड़ी दोपहिया गाड़ियों की आती है तब उसमें सबसे पहले लोग Royal Enfield का नाम लेते नजर आते हैं। Royal Enfield की गाड़ियां तकनीकी रूप से पूरी तरह से सक्षम होती है और यह बेहद मजबूत भी होती है जिसकी वजह से ही सभी लोग आज इस गाड़ी को पहली प्राथमिकता देते नजर आते हैं।
लेकिन अब मार्केट में Royal Enfield की चमक को फीका करने के लिए Yamaha ने अपनी कमर कस ली है और एक ऐसी शानदार गाड़ी के निर्माण का ऐलान कर दिया है जिसे सुनते ही सभी लोग अब बेकरार हो गए हैं और बेसब्री से इस गाड़ी के सड़कों पर आने की प्रतीक्षा करने लगे हैं।
आइए आपको बताते हैं Yamaha मोटर्स अपनी कौन सी दमदार गाड़ी को लेकर आने वाली है जिसकी खासियत अब सबके सामने आ चुकी है और सभी लोग इस गाड़ी के पहले लुक को देखते ही दीवाने हुए जा रहे हैं।
Yamaha लेकर आ रही है अपने Rx100 को नए अवतार में, पहले लुक ने हीं बनाया सबको दीवाना
Yamaha मोटर्स हाल ही में लोगों के बीच एक बार फिर से तब चर्चा का विषय बनी हुई है जब इस कंपनी ने खुद इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अपनी Rx100 को नए अवतार में लेकर आने वाली है।
90 के दशक में Rx100 एक ऐसी क्लासिक गाड़ी थी जिस पर हर कोई सवारी करना बेहद पसंद करता था लेकिन कंपनी ने इसका मैन्युफैक्चर बंद कर दिया था लेकिन अब अपनी इसी लोकप्रियता को आगे बढ़ाने के लिए Yamaha ने Rx100 को नए अवतार में लाने का ऐलान कर दिया है।
जिस किसी ने भी Yamaha के द्वारा इस नए ऐलान को सुना है तब सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं क्योंकि यह गाड़ी लोगों की भावनाओं से जुड़ी हुई थी। आइए आपको बताते हैं Yamaha की इस नई दमदार गाड़ी को कब तक सड़कों पर लाया जा सकता है और साथ में इसकी कीमत कितनी होगी।
Yamaha की Rx100 इस तारीख को आ सकती है भारत की सड़कों पर, कीमत रखी जाएगी मात्र इतनी
Royal Enfield पिछले कुछ समय में अपना दबदबा दो पहिया वाहनों में बनाने में कामयाब हुई है। लेकिन अब सड़कों पर जब से लोगों ने यह खबर सुनी है कि Yamaha की Rx100 आ रही है तब सभी लोग इस गाड़ी की बेसब्री से प्रतीक्षा करने लगे हैं।
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह गाड़ी साल 2025 के पहले महीने में लॉन्च हो सकती है। सिर्फ यही नहीं कंपनी ने इस बात पर भी ध्यान दिया है कि इसकी कीमत लोगों की पहुंच से बाहर नहीं हो।
उम्मीद जताई जा रही है कि Yamaha की यह खूबसूरत गाड़ी ₹1 लाख से कम कीमत की हो सकती है जिसे सुनते ही अब सभी लोग दीवाने हो चुके हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि साल 2025 में अगर यह गाड़ी सड़कों पर लॉन्च हो जाती है तब Royal Enfield की छुट्टी तय है।