ओला एक ऐसी दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी है जिसने इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की परिभाषा ही बदल कर रख दी है। एक तरफ बड़ी कंपनियां जहां महंगी कीमत में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का निर्माण कर रही थी वहीं दूसरी तरफ ओला ने सस्ती में कीमत में ही ऐसी दमदार इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का निर्माण किया है जिसकी खासियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आई है और हर किसी की यह गाड़ियां पहली पसंद बन चुकी है।
ओला ने अपनी दमदार गाड़ी s1 प्रो की बदौलत एक अलग ही मुकाम हासिल कर लिया है और वर्तमान समय में वह इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी बनाने के मामले में नंबर एक कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने जब अगस्त महीने की बेची हुई गाड़ियों की घोषणा की है तब यह अपने आप में एक अनूठा रिकार्ड बन चुका है।
आइए आपको बताते हैं ओला की s1 और इसकी s1 प्रो गाड़ी में आपको क्या विशेषता मिलती है जो इसे बेहद खास बना रही है और सभी लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं।
ओला की s1 गाड़ी बन चुकी है लोगों की पहली पसंद, मिलती है इस गाड़ी में दमदार खासियत
ओला ने जब से अपनी इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में s1 गाड़ी पेश की है उसके बाद से तो यह गाड़ी लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है सिंगल चार्ज में इस बेहतरीन गाड़ी को आप बेहद आसानी से 200 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।
सिर्फ यही नहीं इन दमदार विशेषताओं के अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग का विकल्प भी मिलता है जो इसे बेहद खास बना रहा है।
सिर्फ यही नहीं इसमें डॉल्बी साउंड सिस्टम भी है जिसमें सफर को तय करते हुए आप मनपसंद गानों को बजा सकते हैं जो इसे और भी ज्यादा खास बनाता है। आइए आपको बताते हैं अगस्त महीने में आखिर इस गाड़ी की कितनी बुकिंग हुई है जो एक रिकॉर्ड है।
ओला की s1 मॉडल की हुई है इतनी बुकिंग, बन चुकी है मार्केट में लोगों की यह गाड़ी पहली पसंद
ओला ने अपनी दमदार गाड़ी s1 और s1 प्रो में जब से ऑफर निकला है उसके बाद से तो बड़े ही जबरदस्त तरीके से इस गाड़ी की बुकिंग होती हुई नजर आ रही है।
बात करें इस गाड़ी की अन्य विशेषताओं की तो इस गाड़ी की टॉप स्पीड 120 की है और इसके अंदर आपको बूट स्पेस भी बेहतरीन मिलता है जिसकी वजह से आप बहुत आसानी से काफी सारे सामान को एक साथ लेकर चल सकते हैं जो व्यवसाय वर्ग के लोगों के लिए भी बहुत खास होने वाला है।
इतनी दमदार विशेषताओं के बाद कंपनी ने हाल ही में बताया है कि सिर्फ अगस्त महीने में ही ओला की इस बेहतरीन गाड़ी की 75000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है जिससे साफ पता चलता है कि इस गाड़ी की लोकप्रियता किस स्तर की है।
बात करें कीमतों की तो कंपनी ने इस गाड़ी के बजट को भी ध्यान में रखा है और इसका प्रो वर्जन जहां आपको सिर्फ 147000 में मिल जाएगा वहीं इसका s1 प्रो वर्जन सिर्फ 1 लाख की बजट में ही आप अपना बना सकते हैं जिसकी वजह से यह गाड़ी लोगों की पहली पसंद बन चुकी है।