इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट की गाड़ियां पिछले कुछ समय में लोगों की सबसे पसंदीदा रही है इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही है कि सरकार भी अब इन गाड़ियों पर सब्सिडी दे रही है जिसकी वजह से ही लोग इन गाड़ियों को अपना बनाने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं।
पिछले कुछ समय में कई ऐसी कंपनियां भी रही है जिन्होंने शानदार गाड़ियों का निर्माण करके लोगों को दिलों को जीता है और कुछ उन्ही बड़ी कंपनियों में OLA का नाम शामिल होता है जो दोपहिया वाहनों को बनाने में महारत हासिल कर चुकी है।
इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में वर्तमान में OLA से बेहतरीन कंपनी कोई भी नजर नहीं आ रही है और हाल ही में इस कंपनी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी दमदार गाड़ी s1 और s1 प्रो के डैशबोर्ड को दिखाया है।
आइए आपको बताते हैं कैसे इन दोनों शानदार गाड़ियों ने बिक्री के मामले में कीर्तिमान बना दिया है और खासियत के मामले में भी इस गाड़ी के आसपास कोई दूसरी गाड़ी नजर नहीं आ रही है।
OLA का s1 और s1 प्रो गाड़ी है सबसे दमदार, खासियत बना रही है सबको दीवाना
OLA ने जब से अपनी s1 और s1 प्रो को मार्केट में उतारा है उसके बाद से तो सभी लोग इस गाड़ी की जमकर तारीफ करने लगे हैं। OLA का s1 मॉडल जहां पर सिंगल चार्ज में 170 किलोमीटर की रेंज देता है वहीं इसका s1 प्रो मॉडल सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देता है।
दमदार बैटरी क्षमता के बाद यह दोनों ही शानदार स्कूटर बेहतरीन बूट स्पेस और व्हीलबेस की क्षमता के साथ में आते हैं जिसके साथ आपको डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक, ब्लूटूथ, मोबाइल चार्जिंग और स्पीकर सिस्टम का विकल्प मिलता है जो इसे बेहद खास बना रहा है। आइए आपको बताते हैं इन गाड़ियों की टॉप स्पीड कितनी होने जा रही है और साथ में इसकी कीमत भी कितनी कम है।
OLA की यह दो खूबसूरत गाड़ियां मात्र इतनी कीमत में ले जा सकते हैं घर, टॉप स्पीड देखते ही दीवाने हुए सभी
OLA मोटर्स ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपनी s1 और s1 प्रो के मॉडल को सड़कों पर उतारा था। हाल ही में अब कंपनी ने इन दोनों गाड़ियों के डैशबोर्ड को जब दिखाया है तब सभी लोग आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं। लॉन्च होते ही इन दोनों गाड़ियों की 75000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है जिसकी वजह से यह गाड़ियां शोरूम से आउट ऑफ स्टॉक हो रही है।
हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि यह दोनों ही गाड़ियां इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में सबसे दमदार गाड़ी है। आपको बता दे कि इस गाड़ी की टॉप स्पीड भी 120 की है जो इसे सबसे खास बना रही है। बात करें इनकी कीमतों की तो सिर्फ ₹25000 में ही आप इन दोनों स्कूटर को अपना बना सकते हैं।
₹25000 के डाउन पेमेंट को करने के बाद आप इसकी बची हुई धनराशि को आसान किस्त में चुका सकते हैं जिसे सुनते ही सभी लोग दीवाने हो चुके हैं और इन दोनों गाड़ियों को साल 2023 की सबसे बेहतरीन गाड़ी कहते नजर आ रहे हैं।