मार्केट में बात जब सबसे बेहतरीन दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी की आती है तो इसमें सबसे पहले लोग हीरो और टीवीएस जैसी कंपनियों का नाम लेते नजर आते हैं। इन कंपनियों ने पेट्रोल वाहनों को बनाने में महारत हासिल कर रखी है और कम बजट में ही यह कंपनियां दमदार गाड़ियों का निर्माण कर रही थी।
लेकिन पिछले कुछ समय में लोगों का ध्यान पेट्रोल की गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों पर गया है जिसकी वजह से ही कई नई कंपनियों ने भी मार्केट में अपनी शानदार तरीके से धाक जमा ली है और इस मामले में ओला की कंपनी सबसे टॉप पर आ चुकी है।
इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी बनाने के मामले में वर्तमान समय में ओला से बेहतरीन और कोई कंपनी नहीं है और हाल ही में इसका नजारा उसकी नई गाड़ी को देखकर मिला है।
आइए आपको बताते हैं ओला कि वह कौन सी शानदार गाड़ी है जिसकी खासियत सबके सामने आ चुकी है और इस गाड़ी को लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं और इसे चलाने का मजा उठा रहे हैं।
ओला कि यह खूबसूरत गाड़ी बन चुकी है मार्केट में लोगों की पहली पसंद, इस खासियत से लबरेज है यह गाड़ी
ओला ने जब से अपनी मार्केट में s1 और s1 प्रो को सड़कों पर उतारा है उसके बाद से तो जैसे इस कंपनी का नाम काफी ऊंचाई पर पहुंच चुका है। बात की जाए इस गाड़ी के दमदार विशेषताओं की तो सिर्फ सिंगल चार्ज में आप इस कंपनी की गाड़ी को 200 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं।
यही नहीं कंपनी ने इसके साथ फास्ट चार्जर का विकल्प दिया है जिसकी बदौलत आप मात्र 4 घंटे में इस शानदार स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं।
ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में भी ओला कि इस गाड़ी का कोई तोड़ नहीं है जिसकी वजह से ही यह गाड़ी टीवीएस और हीरो जैसी कंपनियों को काफी पीछे छोड़ रही है। आइए आपको बताते हैं इस दमदार गाड़ी की कीमत कितनी है और कैसे सभी लोग इसे अपना बनाने को बेकरार नजर आ रहे हैं।
ओला की इस गाड़ी की कीमत है मात्र इतनी, अगस्त महीने में हो चुकी है इतनी गाड़ियों की बुकिंग
ओला ने मार्केट में जब से अपनी दो गाड़ी s1 और s1 प्रो को उतारा है उसके बाद से तो जैसे दूसरी कंपनियों की हालत ही खराब हो गई है। बात करें इस खूबसूरत गाड़ी के बुकिंग की तो कंपनी ने जब से इस पर फ्री रजिस्टर करने का ऑफर दिया है उसके बाद से खुद कंपनी का दावा है कि सिर्फ अगस्त महीने में ही इसके 75000 यूनिट की बुकिंग हो चुकी है जिससे साफ पता चलता है कि इस गाड़ी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है।
वही कंपनी ने इस गाड़ी की कीमत में भी काफी छूट दे रखी है जिसकी वजह से इसका प्रो वर्जन जहां मात्र 147000 का है वहीं इसका सिंपल वर्जन आपको 1 लाख 4 हजार रुपए का पड़ रहा है जिसकी वजह से ही कम कीमत में यह कंपनी इन दो दमदार गाड़ियों की बदौलत आज नंबर एक इलेक्ट्रॉनिक कंपनी बन चुकी है और सभी लोग ओला की इन दोनों गाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।