इलेक्ट्रिक वाहनों में बात जब सबसे बेहतरीन गाड़ियों की आती है तब इसमें सबसे पहले लोग OLA कंपनी का नाम लेते नजर आते हैं। OLA एक ऐसी कंपनी रही है जो एक से बढ़कर एक गाड़ियों का निर्माण कम कीमत में कर रही है जिसकी वजह से ही सभी लोग OLA की गाड़ियों की बेसब्री के साथ प्रतीक्षा करते नजर आते हैं हाल फिलहाल में बात करें OLA की सबसे लोकप्रिय गाड़ियों की तो उसकी S1 Air एक ऐसी गाड़ी रही है जिसने लगातार लोगों के दिलों को जीता है और हाल ही में अब OLA ने अपनी इस गाड़ी की कीमत में इतनी भारी कमी कर दी है कि सभी लोग साल 2023 में इसे अपना बनाने को बेकरार नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं OLA S1 Air जो डेढ़ लाख रुपए की गाड़ी है उसकी नई कीमत कितनी कम हो गई है और साथ में इसकी क्या विशेषताएं हैं।
OLA S1 Air की विशेषताएं बना रही है सबको दीवाना, बेहद खास होने जा रही है यह खूबसूरत गाड़ी
OLA S1 Air एक ऐसी गाड़ी है जो 7 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ में आती है इस खूबसूरत स्कूटर में आपको एंटी थेफ्ट का विकल्प मिलता है इसके अलावा स्पीकर सिस्टम और ड्रम ब्रेक के साथ यह गाड़ी बहुत ही प्रीमियम होने जा रही है।
बात करें इसके बैटरी क्षमता की तो 4.5 किलो वाट की दमदार बैटरी की बदौलत आप इस गाड़ी को 165 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं वहीं इसके बैटरी के साथ कंपनी ने यह दावा किया है कि इसे आप 5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं जो इसे और भी खास बना रहा है।
जिस किसी ने भी इसकी बैटरी क्षमता और इसके रेंज को देखा है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। यह गाड़ी 90 की टॉप स्पीड के साथ में चलता है। आइए आपको बताते हैं कैसे 142000 की इस गाड़ी को आप मात्र 10999 रुपए में अब अपना बना सकते हैं।
OLA की इस गाड़ी को कम कीमत में पाने के लिए करना होगा यह काम, दोबारा नहीं मिलेगा यह मौका
OLA की S1 Air गाड़ी को जिसने भी हाल ही में देखा है तब सभी लोग इसके दीवाने हो चुके हैं कंपनी ने इस गाड़ी को जब लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 142000 बताई जा रही थी और इस रेंज में भी लोग इस गाड़ी को अपना बनाते नजर आ रहे थे। लेकिन अब तो कंपनी ने इसकी कीमत इतनी कम कर दी है जिसकी वजह से आप इसे सिर्फ 10999 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।
आपको बता दें कि 10999 की डाउन पेमेंट को करने के बाद आप आने वाले 3 सालों तक इसकी बची राशि को मासिक किस्त में चुका सकते हैं जिसकी वजह से ही सभी लोग इसकी खासियत देखकर दीवाने हो चुके हैं। हर कोई अब इसी बात के लिए OLA का शुक्रिया करता नजर आ रहा है और इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बनाकर इस पर सफर का आनंद लेता हुआ नजर आ रहा है।