दो पहिया वाहनों में पिछले कुछ समय में लोगों का रुख इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों पर सबसे ज्यादा गया है और यही वजह रही है की बड़ी कंपनियां लगातार इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों का निर्माण करके लोगों के दिलों को जीत रही है। पिछले कुछ समय में बात करें सबसे दमदार गाड़ियों की तब OLA ने इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों का निर्माण किया है और यही वजह रही है कि ग्राहकों की तरफ से भी OLA की गाड़ियों को भरपूर समर्थन मिला है।
हाल ही में अब सितंबर महीने के आंकड़े जब सबके सामने आए हैं तब इस मामले में गाड़ियों को बेचने का कीर्तिमान OLA के नाम पर हो चुका है क्योंकि हर क्षेत्र में OLA अब सफलता प्राप्त कर रही है। आइए आपको बताते हैं OLA कंपनी ने सितंबर महीने में आखिर कितनी गाड़ियों की बिक्री की है जिसकी वजह से वह नंबर एक पर बनी हुई है।
OLA ने सिर्फ सितंबर महीने में बेच दी इतनी सारी गाड़ियां,आंकड़े जानकर नहीं होगा आपको यकीन
OLA मोटर्स ने हाल ही में सितंबर महीने के आंकड़े जब पेश किए हैं तब सभी लोग इस पर आश्चर्य प्रकट करते नजर आ रहे है। सिर्फ सितंबर महीने में OLA कंपनी ने अपनी 18647 गाड़ियों की बिक्री कर दी है जिससे साफ पता चलता है कि इस कंपनी की लोकप्रियता किस स्तर की हो चुकी है। देखते ही देखते यह गाड़ी अब लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है और दूसरी कोई भी कंपनी इसके आसपास नहीं पहुंच पा रही है।
आपको बता दे की OLA के बाद सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री का कीर्तिमान एथर कंपनी ने बनाया है और हाल ही में इस कंपनी के आंकड़े भी सबके सामने आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं OLA के बाद Ather कंपनी ने कितनी गाड़ियों के बिक्री की है और तीसरे नंबर पर कौन सी कंपनी शामिल हुई है।
OLA के बाद दूसरे नंबर पर यह कंपनी है मौजूद, बेच डाली है Ather ने इतनी गाड़ियां
OLA मोटर्स ने जब से अपने सितंबर महीने के आंकड़े पेश किए हैं उसके बाद से सभी लोग आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं। OLA के बाद एथर एक ऐसी कंपनी रही है जिसने गाड़ियों की बिक्री के मामले में दूसरी पोजीशन हासिल की है। हाल ही में एथर ने भी अपनी कंपनी के मॉडलों के बारे में जानकारी दी है और बात करें इसकी गाड़ियों की बिक्री की तो इस कंपनी ने अपनी लगभग 7900 यूनिट्स को सितंबर महीने में बेचा है जिसकी वजह से ही वह OLA के बाद दूसरी सबसे सफल कंपनी बन चुकी है।
जिस किसी ने भी इस कंपनी की इस बिक्री के रिकॉर्ड को देखा है तब सभी लोग इसकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बात करें तीसरे नंबर की कंपनी की तो पिएजियो एक ऐसी कंपनी रही है जिसे लगभग 2900 गाड़ियों की यूनिट सितंबर महीने में बेच दी है और इसी वजह से यह कंपनी सबसे ज्यादा गाड़ियों को बेचने के मामले में तीसरे नंबर पर रही है। जिस हिसाब से इन तीनों कंपनियों की गाड़ियों को लोग ले रहे हैं उसकी वजह से आने वाले समय में भी यह कंपनी और ज्यादा गाड़ियों की बिक्री कर सकती है।