OnePlus Smartphone बनाने वाली एक ऐसी कंपनी रही है जिसने पिछले कुछ समय में लोगों की दिलों को शानदार तरीके से जीता है। साल 2023 में OnePlus के द्वारा कई ऐसे शानदार smartphone का निर्माण किया गया है जो टेक्नोलॉजी में दूसरे कंपनियों के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे नजर आए हैं और कुछ उन्ही smartphone में OnePlus की ओपन smartphone का नाम शामिल होता है।
आपको बता दें कि यह OnePlus की पहली फोल्डेबल फोन है और जिस अंदाज में यह smartphone लॉन्च हुई थी उसकी वजह से इसे सैमसंग के जेड फ्लिप से कहीं ज्यादा बेहतरीन smartphone कहा जाने लगा था। वाकई में लोगों की यह बात सही भी थी और लगभग 1.5 लाख रुपए की कीमत होने के बाद भी लोग OnePlus के इस smartphone को अपना बनाने से पीछे नहीं हट रहे थे।
अब OnePlus कंपनी ने इसी फोन पर भारी छूट देने की घोषणा कर दी है। आइए आपको बताते हैं OnePlus के इस खूबसूरत smartphone की कीमत अब घटकर कितनी हो गई है जिसकी वजह से सभी लोग दिवाली सेल में ही इसे अपना बनाने के लिए तैयार खड़े नजर आ रहे हैं।
OnePlus ओपन की इन विशेषताओं के आगे फीके है सैमसंग के सारे smartphone, बेहद खूबसूरत नजर आता है यह smartphone
OnePlus ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपनी पहली फोल्डेबल फोन ओपन को लांच किया था। 7.82 सेंटीमीटर के खूबसूरत स्क्रीन के साथ इस smartphone का कैमरा बड़ा ही शानदार था इस smartphone का कैमरा तो 48 मेगापिक्सल का था ही इसके साथ में आपको 64 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस भी इसमें दिया गया था जिसकी वजह से यह फोन शानदार तस्वीर निकाल कर देता है।
यही नहीं सेल्फी के लिए भी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है जो अंधेरे में बहुत ही खूबसूरत तस्वीर निकाल कर देता है। 4800 MAH की बैट्री कैपेसिटी और उसके साथ 67 वाट का सुपर फास्ट चार्जर भी इस smartphone को और प्रीमियम बना रहा था। 149000 की कीमत वाले इस smartphone पर आइए आपको बताते हैं अब कंपनी कितनी भारी छूट देती नजर आ रही है।
OnePlus ओपन के इस खूबसूरत smartphone को बना ले मात्र इतनी कीमत में अपना, दोबारा नहीं मिलेगा यह मौका
OnePlus की सबसे खूबसूरत और महंगी डिवाइस में से एक ओपन की नई कीमतों का जिक्र हाल ही में जब कंपनी ने किया है तब सभी लोग इसकी नई कीमत को देखकर दीवाने हो गए हैं। आपको बता दे की डेढ़ लाख रुपए की कीमत वाले इस smartphone को भी लोग अपना बनाने को बेकरार नजर आते हैं लेकिन अब तो कंपनी ने इस पर फ्लैट ₹10000 का डिस्काउंट देने की घोषणा कर दी है।
दरअसल इस smartphone पर अब कंपनी इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है जिसकी वजह से अब जिसने भी इसकी नई कीमत के बारे में सुना है तब सभी लोग अब इस कंपनी की खूब तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं की कीमत में कमी के बाद अब सभी लोग OnePlus के इस smartphone को अपना बनाएंगे और इसी वजह से यह फोन सैमसंग के फ्लिप फोन को काफी पीछे छोड़ रही है।