परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्री में से एक रही है जिन्होंने भले ही इस साल किसी फिल्म में काम नहीं किया हो लेकिन उसके बाद भी उनके नाम की चर्चा लगातार होती रही है। बीते दिनों ही परिणीति चोपड़ा की फिल्म रानीगंज रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। लेकिन इस फिल्म की रिलीज के पहले से ही परिणीति चोपड़ा इस साल अपनी निजी जिंदगी की वजह से सबसे ज्यादा चर्चा में रही है।
क्योंकि इस खूबसूरत अभिनेत्री ने इसी साल अपने जीवनसाथी को चुन लिया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने जाने-माने राजनेता राघव चड्ढा के साथ में सगाई की थी और सगाई के बाद बड़े ही शानदार अंदाज में 24 सितंबर को दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर ली।
आइए आपको बताते हैं शादी के इतने दिनों बाद कैसे परिणीति चोपड़ा ने हल्दी समारोह की खूबसूरत तस्वीरें साझा की है जो परिणीति चोपड़ा के चाहने वालों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।
परिणीति चोपड़ा ने साझा की खूबसूरत तस्वीर, लोगों ने जमकर लुटाया प्यार
परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ समय में शानदार अंदाज से लोगों के दिलों को जीत रही है। हर कोई उनकी शादी की खूबसूरत तस्वीरों की जमकर तारीफ करता नजर आ रहा था। हाल ही में अब इस खूबसूरत अभिनेत्री ने अपने हल्दी के रस्म की कुछ खूबसूरत तस्वीरों को साझा किया है जिसमें लाल रंग के सलवार कमीज में परिणीती चोपड़ा बिल्कुल अप्सरा जैसी सुंदर नजर आ रही है।
सिर्फ यही नहीं परिणीति चोपड़ा के साथ इस दौरान राघव भी मौजूद है जो कुर्ते में बहुत ज्यादा शानदार नजर आ रहे हैं और लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं। परिणीति चोपड़ा और राघव की यह खूबसूरत जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। आइए आपको बताते हैं कैसे परिणीति की मुस्कान वाली तस्वीरों को देखकर सभी लोग अब अपना दिल हार बैठे हैं।
परिणीति चोपड़ा की इन खूबसूरत तस्वीरों से नहीं हट रही है लोगों की नजर, राघव और परी की जोड़ी है सबसे शानदार
परिणीति चोपड़ा आखिर किस वजह से बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री कही जाती है इसका नजारा उनके द्वारा हालिया साझा की गई तस्वीरों को देखकर मिला है। इन तस्वीरों में परिणीती चोपड़ा और राघव बड़े ही शानदार अंदाज में एक दूसरे के साथ हल्दी के रस्म को निभाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान परिणीति चोपड़ा और राघव के परिवार के दूसरे सदस्य भी इन दोनों का साथ भरपूर तरीके से दे रहे हैं।
जिस किसी ने भी परिणीति चोपड़ा की हल्दी की इन अनदेखी तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे हैं। हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि यह दोनों सितारे एक दूसरे के लिए ही बने हुए प्रतीत होते हैं। ऐसा कहकर लोग परिणीति चोपड़ा और राघव की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सिर्फ यही नहीं परिणीति चोपड़ा ने इसके साथ में अपने ससुराल के अंदर की भी कुछ तस्वीरों को साझा किया है जिसके बारे में खुद उन्होंने बताया है कि ससुराल में जाने के बाद उन्हें बिल्कुल राजकुमारी की तरह रखा जा रहा है जिससे वह बहुत खुश है।