प्रभास भारतीय तेलगु फिल्म के जाने माने अभिनेता है जिन्होंने कई फिल्मो में काम किया है, प्रभास का असली नाम प्रभास राजू उप्पलपति है| लेकिन इनको प्रभास के नाम से ही जानते है। दुनिया में कई लोग इनको जानते है, इन्होने तेलगु में कई फिल्में बनाई है|
इन्होने बाहुबली फिल्म के लिए भी कड़ी मेहनत करी थी, और यह म्हणत रंग भी लायी थी क्यूंकि बाहुबली फिल्म सुपरहिट थी। प्रभास को फ़िल्म बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली 2 द कन्क्लूजन के एक्टिंग से जाना जाता है, इनकी इस में एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी और इनको सभी लोग जानने लगे,अभी इस समय प्रभास काफी सुर्खियों में बने हुए है और इनके बारे में ही चर्चा हो रही है।
प्रभास ने कृति सेनन के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी,आइए आपको आर्टिकल में बताते है की प्रभास ने कृति सेनन के साथ रिश्ते को लेकर क्या चुप्पी तोड़ी .
कृति सेनन के साथ रिश्ते को लेकर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी ,जानिए वजह
कृति सेनन बॉलीवुड की मॉडल और अभिनेत्री है कृति सेनन बॉलीवुड में आने से पहले यह इलेट्रॉनिक्स विधार्थी थी। कृति सेनन ने उसके बाद इन्होने पहली फिल्म तेलगु मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म 1: नेनोक्कडीने से डेब्यू किया था|
कृति ने उसके बाद हिंदी फिल्म हीरोपंती से डेब्यू किया था। कृति ने बॉलीवुड में बहुत कुछ कमाया है जिसकी वजह से इनको हर कोई जानता है, कृति सेनन ने अपने जीवन में बहुत सी फिल्मे दी है और लोग इनकी फिल्म देखना पंसद भी करते है। कृति सेनन ने अपनी एक्टिंग और अपने डायलॉग से सभी लोगो का दिल जीता है और अपनी खूबसूरती और अपनी अदाओ से सभी लोगो को अपना दीवाना बनाया है|
कृति सेनन को आज भी लोग खूब पंसद करते है इनको चाहने वाले करोड़ो में है। अभी हाल ही कृति सेनन सोशल मिडिया में छायी हुई है और इनके बारे में ही बात हो रही है। कृति सेनन के साथ रिश्ते को लेकर प्रभास ने तोड़ी चुप्पी खुद ने शादी को लेकर सलमान खान को कही यह बात ,आइए आपको आर्टिकल में बताएंगे की प्रभास ने सलमान खान को लेकर क्या बात कह दी .
सलमान खान की वजह से प्रभास ने शादी को लेकर कही यह बात ,जानिए सच
सलमान खान का बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम चलता है जिसके चलते इनको हर कोई पहचानता है। सलमान खान कई अभिनेताओं में से एक है। अभी इस समय एक खबर सामने आई है जिसमे प्रभास की शादी को लेकर काफी चर्चा हो रही है और कहा जा रहा है की उनके दिल में सिर्फ कृति सेनन है जिसके बारे में वरुण धवन ने बताया था|
वरुण धवन की फिल्म भेड़िया जिसमे वो पागल हो गए थे, यह दोनों सबसे ज्यादा तेलगु टॉक शो अनस्टपेटाबल विद एनबीके में नजर आने वाले है जिसमे प्रभास को बुलाया गया है। प्रभास साउथ फिल्मों के स्टार नंदामुरी बालकृष्ण होस्ट कर रहे हैं और इस एपिसोड की शूटिंग पूरी हो चुकी है|
इस प्रोमो में बालकृष्ण प्रभास से उनकी शादी के बारे पूछते नजर आ रहे है और पूछा की शादी कब करेंगे।सर्वानन्द ने कहा , मेरव की शादी के बाद शादी करेगा तो प्रभास ने कहा, सलमान खान के बाद ही शादी करुगा यह बात सुनकर वहा मौजूद सभी लोग हसने लगते है| कृति से पहले प्रभास का नाम अनुष्का शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका है.