दोपहिया वाहनों में बात जब सबसे शानदार गाड़ियों की जाती है तब उसमें सभी लोग बजाज की Apache का नाम सबसे पहले लेते नजर आते हैं। Apache लोगों की मनपसंद गाड़ियों में से एक रही है लेकिन हाल ही में सरकार के नए मापदंड के तहत अब बजाज ने अपनी जो नई गाड़ी लांच की है उसका धांसू लुक और उसकी कीमत लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। बजाज के इस नई गाड़ी की बात करें तो उसने पल्सर के नए मॉडल को सड़कों पर उतारा है जो पहले ही काफी धूम मचा चुका है। बजाज की पल्सर सबसे लोकप्रिय गाड़ियों में से एक है और हाल ही में बजाज ने इसके नए मॉडल को सड़कों पर उतारा है। आइए आपको बताते हैं बजाज के नए पल्सर का कौन सा मॉडल अब सड़कों पर आ चुका है जिसकी खासियत लोगों को बहुत पसंद आ रही है और हर मामले में यह गाड़ी टीवीएस की Apache को पीछे छोड़ देगा।
बजाज की नई पल्सर में मिलेगी यह खासियत, लुक है बेहद शानदार
बजाज ने अपनी पल्सर की नई मॉडल एन160 को सड़कों पर उतारने का ऐलान कर दिया है। यह गाड़ी लुक के मामले में तो शानदार है ही साथ में यह गाड़ी खासियत के मामले में भी बहुत आगे नजर आ रहा है। इस गाड़ी के डैशबोर्ड में गाड़ी की सभी समस्याओं का निदान आपको मिल जाएगा जिस तरह से कार डैशबोर्ड लोगों को इंडिकेट करते हैं ठीक उसी तरीके से इसका डैशबोर्ड भी पूरे गाड़ी से कनेक्टेड होगा। इस गाड़ी में मोबाइल चार्जिंग की फैसिलिटी के अलावा डबल डिस्क ब्रेक और ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक सिस्टम दिया गया है जो हर पल गाड़ी के बारे में आपको सूचित करता नजर आएगा। आइए आपको बताते हैं इस दमदार गाड़ी में और वह कौन सी खासियत है जो इसे बेहद शानदार बना रही है और इसके साथ इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है।
बजाज की नई पल्सर मात्र इतनी कीमत देकर ले जाए अपने घर, कम कीमत में ही मिल रही है दमदार खासियत
बजाज के नए पल्सर के इंजन क्षमता की बात करें तो यह 164.2 सीसी इंजन के साथ में आता है और यह गाड़ी पलक झपकते ही रफ्तार पकड़ लेती है। यह गाड़ी फाइव स्पीड गियर बॉक्स से लैस है जो इसे और भी शानदार बना रही है। बात कर इस गाड़ी के कीमतों की तो इसकी शुरुआती कीमत बेहद कम रखी गई है जिसकी वजह से सभी लोग अब टीवीएस की Apache को छोड़कर इस गाड़ी को अपना बनाने को बेकरार नजर आ रहे हैं। दरअसल इस गाड़ी की शुरुआती कीमत सिर्फ 129645 रुपए है। देखते ही देखते इस गाड़ी का मुकाबला टीवीएस की Apache के साथ होने लगी है और सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि बजाज की नई पल्सर हर मामले में टीवीएस की गाड़ी से आगे है और इस वजह से 2023 में इसे नंबर एक मोटरसाइकिल करार दिया जा रहा है और सभी लोग इसे अपना बनाने को बेकरार नजर आ रहे हैं।