परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की खुमारी लोगों के जेहन से उतरने का नाम ही नहीं ले रही है। इन दोनों की शादी बड़े ही शानदार तरीके से 24 सितंबर को संपन्न हुई जिसमें बॉलीवुड और राजनीति जगत के कई जाने-माने चेहरे शामिल हुए थे।
बहुत ही पारंपरिक तरीके से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने एक दूसरे के साथ शादी की और बीते दिनों ही इन दोनों की शादी की कई तस्वीरें सामने आई थी जिसमें इन दोनों के खूबसूरत लुक को देखकर हर कोई इनकी तारीफ करता नजर आ रहा था।
इन दोनों के खूबसूरत लुक के बाद अब हाल ही में इन दोनों की एक वीडियो भी वायरल हुई है जिसके बारे में चड्ढा ने एक ऐसा बयान अपनी पत्नी को लेकर कह दिया है जिसे सुनकर किसी को अपने कानों पर यकीन नहीं आ रहा है। आइए आपको बताते हैं राघव और परिणीति की शादी की वीडियो कैसे वायरल हो गया है और उस पर अब राघव ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।
परिणीति चोपड़ा और राघव की शादी का वीडियो हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर देख रहे हैं सभी बड़े चाव से
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का इंतजार उनके चाहने वालों को बेसब्री से था। इस शादी के बाद अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई है जिस पर राघव चड्ढा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। वैसे तो राघव सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहते लेकिन उनके बयान ने सभी लोगों के दिलों को जीत लिया है।
दरअसल इस वायरल वीडियो में परिणीती चोपड़ा और राघव की शादी के कुछ शॉर्ट क्लिप है जिसमें राघव अपने मामा के साथ परिणीति चोपड़ा से शादी करने जा रहे हैं। वही परिणीति चोपड़ा छत पर से उन्हें छिप कर देख रही है। आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में और क्या खास है और इस मौके पर परिणीति चोपड़ा को लेकर राघव ने क्या कहा है।
राघव ने अपनी नई नवेली पत्नी के लिए कहीं यह खूबसूरत बात, दोनों की जोड़ी है बेहद शानदार
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी की खुमारी एक बार फिर से लोगों के बीच तब छा गई है जब सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी का वीडियो वायरल हुआ है। शादी के इस वायरल वीडियो में संगीत से लेकर फेरे तक के खूबसूरत पल दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर लोग परिणीति और राघव की खूब तारीफ कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो के बाद अब राघव ने भी एक बहुत ही खूबसूरत बयान दिया है। राघव ने बताया कि परिणीति चोपड़ा उनकी जिंदगी का सबसे बेशकीमती तोहफा है। सिर्फ यही नहीं राघव ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को उन्हें उपहार देना पसंद है और इसी वजह से वह हमेशा नई-नई तरकीब को ढूंढ कर लाती है।
जिस किसी ने भी राघव के इस खूबसूरत बयान को सुना है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं जिन्होंने अपनी पत्नी के लिए इतने खूबसूरत शब्दों का इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से ही सभी लोग अब इन दोनों की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।