रोल्स-रॉयस आज एक ऐसी मोटर कंपनी मानी जाती है जो हमेशा ही दमदार गाड़ियों का निर्माण करती है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह बहुत ही प्रीमियम गाड़ियों का निर्माण करती है और इसी वजह से बड़ी हैसियत वाले लोग इस गाड़ी को अपना बनाते हैं।
हाल ही में रोल्स-रॉयस से जुड़ी हुई एक ऐसी कहानी सबके सामने आई है जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं आ रहा है और यह कहानी है आजादी के पहले की जब भारत में राजाओं का प्रचलन था।
राजस्थान के अलवर जिले के एक राजा थे जय सिंह प्रभाकर जो हमेशा ही अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से पहचाने जाते हैं और उन्होने रोल्स-रॉयस की गाड़ियों के साथ कुछ ऐसा किया था जिसे सुनकर किसी को यकीन नहीं आया है।
आइए आपको बताते हैं अलवर के राजा जय सिंह ने ऐसा क्या किया था जिसकी वजह से रोल्स-रॉयस कंपनी को पत्र लिखकर उनसे माफी मांगनी पड़ी थी।
रोल्स-रॉयस की कई गाड़ियों को खरीद लिया था जय सिंह ने, भर दिया था उसमें कचरा
राजस्थान के अलवर जिले के राजा रह चुके जय सिंह प्रभाकर की कहानी इन दिनों लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।आपको बता दे कि दरअसल एक दिन जय सिंह प्रभाकर जनता का हाल-चाल लेने के लिए बिना राजसी पोशाक में बाहर निकले थे और वहीं पर एक शोरूम में रोल्स-रॉयस की गाड़ी उन्हें पसंद आ गई।
जब वह उस गाड़ी को करीब से निहारने के लिए अंदर जाने लगे तब वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बाहर से ही उनके परिधान को देखकर बाहर निकाल दिया। जय सिंह को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और इसका बदला उन्होंने इस तरह से लिया कि अगले ही दिन उन्होंने उसे शोरूम में जाकर दर्जनों गाड़ियों को खरीद लिया।
आइए आपको बताते हैं दर्जनों गाड़ियों को खरीदने के बाद उन्होंने ऐसा क्या किया जिसकी वजह से अंग्रेजों को अपनी गलती के एहसास हुआ और रोल्स-रॉयस की कंपनी ने भी उनसे माफी मांगी।
जयसिंह प्रभाकर ने गाड़ियों को खरीद कर दे दिया नगर पालिका को, कूड़े उठाने के में लिया जा रहा था रोल्स-रॉयस गाड़ी का काम
रोल्स-रॉयस आज दुनिया की सबसे लग्जरी गाड़ियों में से एक मानी जाती है। लेकिन आपको बता दे की जय सिंह प्रभाकर ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए जिन रोल्स-रॉयस गाड़ियों को अपना बनाया उसे उन्होंने नगर पालिका को दे दिया और उससे कूड़ा कचरा साफ किया जाने लगा। रोल्स-रॉयस को तब जाकर अपनी गलती का एहसास हुआ और तब पत्र लिखकर उन्होंने राजा से माफी मांगी।
उस समय पर रोल्स-रॉयस अंग्रेजों के लिए बहुत शान शौकत वाली गाड़ियां होती थी और इसी वजह से उन लोगों को नीचा दिखाने के लिए राजा ने इतना बड़ा कदम उठाया था।
जिस किसी ने भी राजा जय सिंह को ऐसा करते हुए देखा था तब सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे और यह कहते नजर आए की उन्होंने अंग्रेजों और रोल्स-रॉयस कंपनी के कर्मचारियों को सबक सिखाने के लिए बहुत सराहनीय कदम उठाया है जिसकी आज भी सभी लोग खूब तारीफ करते हैं और यह कहते हैं कि उनके जैसा और कोई नहीं है।