कहते हैं अगर सपने बड़े देखे जाए तो उसे पूरा करने के लिए पूरी लगन से मेहनत करनी पड़ती है और कुछ ऐसा ही सार्थक कर दिखाया है बेंगलुरु के रहने वाले रमेश बाबू ने जिनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं रही है।
आपको बता दे कि रमेश बाबू जब सिर्फ 7 साल के थे तब उनके सर से उनके पिता का साया उठ चुका था जो सलून में बाल बनाते थे। रमेश बाबू ने बताया कि उनके पिता के जाने के बाद घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी लेकिन मां ने जैसे तैसे गुजारा करके उन्हें 12वी तक पढ़ाने की कोशिश की।
लेकिन 12वी में रमेश बाबू फेल हो गए। आइए आपको बताते हैं उसके बाद कैसे उन्होंने घर की आर्थिक जिम्मेदारी संभाली और फिर कभी भी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
रमेश बाबू आज है 400 गाड़ियों के मालिक, सलून में बाल बनाने का करते हैं काम
बेंगलुरु के नाई रमेश बाबू की कहानी को जिस किसी ने भी जाना है तब उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है। सिर्फ 7 साल में अपने पिता को खोने के बाद रमेश बाबू ने घर-घर जाकर पेपर भी बेचा है।
आपको बता दे कि जब वह 12वीं में फेल हो गए तब उनकी मां ने उन्हें छोटी-मोटी नौकरी करने की सलाह दी जिसके बाद रमेश बाबू ने पहले तो पेपर बेचा और उसके बाद वह सलून में बाल बनाने का काम करने लगे। आपको बता दे की धीरे-धीरे उन्होंने सेकंड हैंड गाड़ी लेकर उसे भाड़े पर देना शुरू किया जिसमें उन्हें काफी सफलता भी मिली।
रमेश बाबू ने खुद बताया कि उन्हें कार के कलेक्शन का काफी शौक है और पिछले 30 सालों से वह इसी वजह से कारों को कलेक्शन में जोड़ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं उनके पास ऐसी कौन सी गाड़ियों की भरमार है और कैसे वह अपने रोल्स-रॉयस गाड़ी से बैठकर अपने सलून में आते हैं।
रोल्स-रॉयस में बैठकर अपने सलून आते हैं रमेश बाबू, बाल बनाने का लेते हैं सिर्फ ₹150
बेंगलुरु के नाई रमेश बाबू के बारे में जिस किसी ने भी यह सुना है कि वह बाल बनाने के सिर्फ डेढ़ सौ रुपए लेते हैं तब किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है उनकी लगभग 4 करोड रुपए की गाड़ी जिसमें बैठकर वह अपने सलून आते हैं।
रमेश बाबू का मानना है कि आज भले ही वह काबिल बन चुके हो लेकिन अभी भी उन्हें अपने जीवन के सभी संघर्ष याद है जिसकी वजह से ही उन्हें इस बात पर बिल्कुल घमंड नहीं होता।
रमेश बाबू के पास आज रोल्स-रॉयस की 30 से भी ज्यादा गाड़ियां मौजूद है और वह उन्हें हर दिन ₹50000 भाड़े पर चलाते हैं यही नहीं उनके पास मर्सिडीज़, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर जैसी गाड़ियों का भी कलेक्शन है जिससे साफ पता चलता है कि उनके पास गाड़ियों का कितना तगड़ा कलेक्शन है। जिस किसी ने भी उनकी संघर्ष भरी जिंदगी को जाना है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और उनकी मेहनत की भी सराहना करते नजर आ रहे हैं।