बॉलीवुड के नामी सितारों के लिए साल 2023 किसी खराब सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। हाल ही में अब एक और दिग्गज अभिनेता ने इस साल दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि इस साल पहले ही सतीश कौशिक प्रदीप सरकार जैसे दिग्गज अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं वहीं इन दोनों के अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अल्लू रमेश भी इस दुनिया में नहीं रहे थे।
इन कलाकारों को खोने के बाद कोई यह नहीं चाहता था कि वह अपने पसंदीदा सितारे को खोये लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और एक ऐसे अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसे याद करके अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे कलाकार अपने आंसू बहा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं किस अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसे याद करके सबकी आंखें नम हो रही है।
अमिताभ बच्चन से भी दिग्गज कलाकार था यह शख्स, 77 वर्ष की उम्र में छोड़ गए दुनिया
अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेता माने जाते हैं लेकिन आपको बता दें कि अमिताभ के करियर का सुनहरा दौर 80 के दशक के बाद आया था। लेकिन हाल ही में जिस अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कहा है वह 70 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार थे।
आपको बता दें कि जिस अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कहा है वह कोई और नहीं बल्कि रविंद्र महाजनी हैं जिनका जन्म पुणे में हुआ था। इस अभिनेता ने ना सिर्फ फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी दिखाई थी बल्कि उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण भी किया था जिसकी वजह से उनकी छवि बहुत ही शानदार कलाकार की थी।
लेकिन पुलिस ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह अब नहीं रहे और वह अपने घर में ही उस अवस्था में पाए गए हैं जहां से वह कभी वापस नहीं आ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे रविंद्र महाजनी के बारे में इस गलत खबर को सुनकर सभी लोग अब अपने आंसू बहाने लगे हैं।
रविंद्र महाजनी ने 77 वर्ष की उम्र में छोड़ दी दुनिया, चाहने वाले याद कर के बहा रहे हैं अपने आंसू
रविंद्र महाजनी के बारे में लोगों ने जैसे ही इस खबर को सुना है कि 77 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को छोड़ दिया है तब किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है। लेकिन पुलिस ने खुद बताया है कि वह अपने जीवन के आखिरी पलों में बिल्कुल अकेले पड़ गए थे।
आपको बता दें कि वह अपने परिवार से दूर एकांत में जीवन जीना पसंद करते थे और इसी वजह से जब पुलिस ने उनके कमरे के दरवाजे को खोला तब वह बेहद गलत अवस्था में पाए गए। उनके जाने के बाद अब सभी लोग उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करते नजर आ रहे हैं और यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि इस अभिनेता ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री और बॉलीवुड में भी अतुलनीय योगदान दिया है और इसी वजह से वह जहां कहीं भी गए होंगे वहां पर भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।