Breaking News

नीता अंबानी नहीं बल्कि यह है भारत की सबसे अमीर महिलाएं, पड़ें पूरी खबर

मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी उनके हर व्यवसाय में उनका भरपूर साथ देती है। इस बात की जानकारी खुद मुकेश अंबानी ने भी दी है कि उनकी पत्नी उनके हर व्यवसाय में उनके साथ देती है जिसकी वजह से ही उन्हें सफलता प्राप्त होती है। शानदार तरीके से अपने व्यवसाय को चलाने के अलावा नीता अंबानी बहुत ही आलीशान जिंदगी जीती है और उनके परिधान और उनके आलीशान जीवन की चर्चा हर दूसरे दिन होती रहती है।

Nita Ambani and Savitri Jindal

यही वजह है कि सभी लोग नीता अंबानी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं और यह कहते नजर आते हैं कि उनके जैसी भारत में दूसरी कोई और महिला नहीं है। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको मिलाने जा रहे हैं भारत की उन अमीर महिलाओं से जो संपत्ति के आंकड़ों के मामले में नीता अंबानी को काफी पीछे छोड़ देती है और इन महिलाओं की संपत्ति को देखकर आप भी नीता अंबानी को भूल जाएंगे।

सावित्री जिंदल

मुकेश अंबानी की खूबसूरत पत्नी नीता अंबानी से अमीरी मामले में सावित्री जिंदल काफी आगे है। सावित्री जिंदल, जिंदल ग्रुप की अध्यक्ष है और सारे व्यवसाय का रखरखाव वही करती है। आपको बता दे की सावित्री जिंदल के पास तकरीबन 24 अरब डॉलर की संपत्ति है जिससे साफ पता चलता है कि वह नीता अंबानी को अमीरी के मामले में काफी पीछे छोड़ देती है। सावित्री जिंदल तो मुकेश अंबानी को भी उनके व्यवसाय में कड़ी टक्कर देती नजर आती है जिसकी वजह से ही वह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक है।

रेखा झुनझुनवाला

दिवंगत उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला जिन्हें बिग बुल के नाम से पहचाना जाता था वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके जाने के बाद भी उनकी पत्नी बहुत ही आलीशान जीवन गुजारती नजर आ रही है। अमीर महिलाओं की सूची में रेखा झुनझुनवाला का नाम 28वे नंबर पर शामिल है जिससे साफ पता चलता है कि उनकी लोकप्रियता और अमीरी कैसी है। बात करें उनके कुल संपत्ति की तो अभी भी वह 58233 करोड रुपए की मालकिन है जो नीता अंबानी के कुल संपत्ति से कहीं ज्यादा है जिसकी वजह से ही सभी लोग उनके आलीशान जिंदगी की खूब तारीफ करने लगे हैं।

Richest Womens of India

रेणुका जगतियानी

लैंडमार्क ग्रुप की अध्यक्ष रेणुका जगतियानी भी आलीशान जीवन जीने के मामले में नीता अंबानी को कोसों पीछे छोड़ देती है। बात करें रेणुका जागतियानी के कुल संपत्ति की तो वह कुल 39731 करोड रुपए की मालकिन है जो साफ दर्शाता है कि वह नीता अंबानी को अपनी अमीरी के सामने कहीं पीछे छोड़ देती है। यही वजह है कि सभी लोग रेणुका जागतियानी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं और यह कहते नजर आते हैं कि उनसे अमीर कोई और नहीं है।

लीना तिवारी

लीना तिवारी यूसीबी इंडिया की अध्यक्ष है। बात करें लीना तिवारी की कुल संपत्ति की तो उनके पास 3700 करोड रुपए की कुल संपत्ति है जिससे साफ पता चलता है कि वह किस तरह की आलीशान जिंदगी जीना पसंद करती हैं। इन सभी महिलाओं के पास संपत्ति के मामले में नीता अंबानी से ज्यादा पैसे हैं जिससे साफ पता चलता है कि नीता अंबानी भारत की सबसे अमीर महिला नहीं है।

About Mohit Swami

Mohit Swami is a young and passionate writer who has been working for viralharayana.com for years. He has a flair to depict every news and story with authenticity. He is an enthusiast who keeps himself connected with the latest happenings within the country or worldwide. His passion for facts and findings about Cricket, Bollywood, Politics, Lifestyle, Social Media, etc. reflects in his writing. Mohit swami has several followers on viralharyana.com.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया रही हैं नवनीत कौर ढिल्लों पुष्पा के डर से मैदान छोड़ भाग खड़ा हुआ सिंघम ! इस हसीना के प्यार में भटक गए थे शादीशुदा रोहित शेट्टी रियलिटी शोज ने तबाह की इन सेलेब्स की जिंदगी टाइगर श्रॉफ की ये अपकमिंग फिल्में तोड़ेंगी ‘जवान’ का रिकॉर्ड