ऋषभ पंत जो भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक है शुक्रवार की सुबह उनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया जिसकी वजह से वह भर्ती हो गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद जैसे विकेटकीपर की तलाश भारतीय टीम को थी ऋषभ पंत उस तरह के विकेटकीपर के रूप में उभर कर सामने आए थे और हर किसी को ऋषभ एक शानदार खिलाड़ी के रूप में नजर आते थे।
इस खिलाड़ी ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में भी शानदार प्रदर्शन किया था और सभी लोग इस वजह से जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला खेलने के बाद जब ऋषभ हाल ही में भारत लौट रहे थे तब उनके साथ बहुत खराब हादसा हो गया।
आइए आपको बताते हैं ऋषभ पंत के साथ वह कौन सा हादसा हो गया जिसकी वजह से उन्हें जल्दी से भर्ती करवाना पड़ा है जहां पर उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ऋषभ की तस्वीर देखते ही शुरू हुआ दुआओं का दौर, कार का हो गया है ऐसा हाल
ऋषभ पंत के बारे में शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों ने यह बात सुना कि उनकी कार के साथ एक बहुत बड़ा हादसा हो गया है और उन्हें भर्ती करवाना पड़ा है तब सभी लोग उनके लिए प्रार्थना करते नजर आए।
ऋषभ पंत को लेकर देखते ही देखते हर कोई दुआ करने लगा और यह कहते नजर आया कि इस खिलाड़ी के साथ बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ क्योंकि ऋषभ उन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कम समय में ही अपनी क्षमता विश्व क्रिकेट में दिखा दी है।
ऋषभ पंत जैसे ही भर्ती हुए हैं उसके बाद हर कोई उनकी हालत जानने को बेताब नजर आ रहा है और आइए आपको बताते हैं ऋषभ पंत की हालत को लेकर क्या बात सामने आई है।
ऋषभ पंत की अब ऐसी है हालत, कार भीड़ गई थी डिवाइडर के साथ
ऋषभ पंत शुक्रवार की सुबह अपनी मां को बिना बताए उनसे मिलने आ रहे थे ताकि वह अचानक से आकर अपनी मां को खुश कर सके। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था क्योंकि ऋषभ पंत अपना कार चलाते समय संतुलन बरकरार नहीं रख सके और कार डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद ऋषभ की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें जल्दी से भर्ती करवाना पड़ा।
शुक्रवार की सुबह जैसे ही ऋषभ के भर्ती होने की खबर लोगों को मिली तब सभी लोगों की सांसें थोड़ी देर के लिए रुक गई और लोग यह कहते नजर आए कि वह जितनी जल्दी ठीक हो कर आ जाए उतना ही अच्छा होगा। ऋषभ के भर्ती होने के बाद की कुछ तस्वीरें भी बहुत ज्यादा परेशानी में डालने वाली थी लेकिन आपको बता दें कि भर्ती होने के बाद ऋषभ पंत की हालत के बारे में जो बात सामने आई है उसमें उनके ठीक होने की बात कही जा रही है।
ऋषभ के बारे में ताजा खबर यही सामने आई है कि अब उनकी हालत पूरी तरह से ठीक है और अब इस बात को सुनकर उनके चाहने वाले भी भगवान का शुक्रिया कर रहे हैं।