महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में अगर किसी विकेटकीपर बल्लेबाज की सबसे ज्यादा चर्चा हुई है तो वह बल्लेबाज रहे हैं ऋषभ पंत। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कम समय में ही अपनी ऐसी पहचान बना ली थी कि सभी लोग उन्हें एक बड़े मुकाबले का खिलाड़ी कहते नजर आने लगे थे।
वाकई में पंत के पास ऐसा अनुभव हो गया था कि वह विश्व क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के खिलाफ शानदार तरीके से रन बना सकते थे। लेकिन पिछले साल उनके साथ ऐसी बात हो गई थी जिसके बाद ऋषभ को भर्ती होना पड़ा था और यह खिलाड़ी लगभग 1 साल के लिए क्रिकेट से दूर हो गया था।
यही वजह रही कि हाल ही में अब ऋषभ पंत आईपीएल में नजर नहीं आए थे। आइए आपको बताते हैं अब लेकिन ऋषभ पंत के लिए वह कौन सी बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है जिसको सुनकर उनके सभी चाहने वाले खुशी से झूम उठे हैं।
ऋषभ पंत को लेकर आ गई है यह शानदार खबर, चाहने वाले भगवान का कर रहे हैं शुक्रिया
ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट टीम के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी प्रतिभा के ऊपर किसी को शक नहीं है। लेकिन पिछले साल हुई गलत बात के बाद से ही ऋषभ पंत को लेकर सभी लोग प्रार्थना कर रहे थे कि जल्दी से वह मैदान में वापस आ जाएं।
हालांकि उसके बाद जब भी ऋषभ पंत को देखा जा रहा था तब वह हाथों में सहारा लेकर चलते नजर आ रहे थे और उनकी ऐसी हालत को देखकर सब का यही कहना था कि अब शायद पंत कभी क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन हाल ही में यह खिलाड़ी इन दिनों अब एयरपोर्ट पर नजर आया है जहां पर उन्हें देखते ही चाहने वाले खुश होते नजर आ रहे हैं और भगवान का शुक्रिया कहने लगे हैं।
आइए आपको बताते हैं एयरपोर्ट पर पंत किस हालत में नजर आए हैं जिसे देखकर अब सभी लोग कह रहे हैं कि वह दिन दूर नहीं जब पंत एक बार फिर से मैदान में आ जाएंगे।
ऋषभ पंत बिना सहारे के चलते हुए आ रहे हैं नजर, चाहने वालों के साथ ली तस्वीर
महेंद्र सिंह धोनी के जाने के बाद ऋषभ पंत ने खुद को बहुत शानदार तरीके से भारतीय क्रिकेट टीम में ढाल लिया था। इस खिलाड़ी ने अपने मिले हुए मौके पर शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन जब वह भर्ती हुए उसके बाद से ही उनके आने के कयास लगभग बंद हो गए।
लग ही नहीं रहा था कि ऋषभ पंत अब कभी क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे लेकिन हाल ही में एयरपोर्ट पर यह खिलाड़ी एक बार फिर से अपने पुराने मस्तमौला अंदाज में चलता नजर आया और इस दौरान उन्होंने किसी चीज का सहारा नहीं रखा था।
जैसे ही उनके चाहने वालों ने उनके इस खास अंदाज को देखा तब सभी लोग खुशी से झूम उठे हैं। इस दौरान उनके चाहने वालों ने यह भी बताया कि आईपीएल के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को सबसे ज्यादा याद किया। हर किसी को अब यह उम्मीद है कि पंत बहुत ही जल्द अभ्यास करना शुरू कर देंगे और उसके बाद मैदान पर वापसी करेंगे।