हाल ही में इंटरनेट पर एक तस्वीर ने काफी सुर्खियां बटोरी है। जी हां तस्वीर में एक लड़की को देखा जा सकता है जो उमर में काफी छोटी है, और इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पर पूछा जा रहा है की क्या आप इस लड़की को पहचान गए?
यह तस्वीर है 1980 मैं हुई ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की है जिसमे एक छोटी बच्ची ऋषि कपूर के आगे अपने हाथो में गुलदस्ता लिए खड़ी हुई है। बी टाऊन की सबसे लोकप्रिय शादी कही जाती थी ऋषि और नीतू की शादी। ऋषि कपूर और नीतू कपूर अपने दौर के जाने माने बॉलीवुड इंडस्ट्री के रोमांटिक कपल हुआ करते थे। इनकी शादी में काफी सेलेब्स भी आए थे, पर अचानक से सबका ध्यान इस बच्ची पर आकर क्यों रुक गया, वजह है की ये बच्ची कोई और नहीं 1990 की सबसे ज्यादा लोकप्रिय अभिनेत्री रवीना टंडन है।
रवीना टंडन ने बिखेरा था अपनी एक्टिंग से जलवा
1990 की सबसे मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन को उनके फैंस मस्त मस्त गर्ल रवीना के नाम से पुकारा करते थे। उन्होंने काफी फिल्मों में काम किया था, उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर हमेशा ही हिट जाया करती थी। लाडला, मोहरा और सलाखें जेसी सुपरहिट फिल्मों के अलावा रवीना काफी बार बड़े परदे पर राज कर चुकी हैं। गोविंदा के साथ दूल्हे राजा जो की अपने आप में एक शानदार कॉमेडी फिल्म थी उसमे काम करने के बाद रवीना टंडन के चाहने वाले बहुत ज्यादा हो गए थे। अपने बोल्ड अंदाज की वजह से 1990 में रवीना काफी ज्यादा चर्चाओं में रहती थी।
सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं रवीना
रवीना टंडन ने अनिल थडानी से शादी करी थी और उनको एक लड़का जिसका नाम रणबीर थडानी और एक लड़की है जिसका नाम राशा है। रवीना अक्सर अपने परिवार के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें डाला करती है जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं।
KGF 2 में किया है आखरी बार रोल
रवीना टंडन की प्रतिस्पर्धा कई बड़ी अभिनेत्रियों से थी, जो उस समय फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद करी जाति थी। इतनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा होने के बावजूद भी रवीना ने अपने टैलेंट के जरिए कई युवाओं का दिल जीत लिया था। उनकी दीवानगी कुछ इस कदर थी की उनकी फिल्म जैसे ही बड़े परदे पर आती थी, उसके टिकट हाथों हाथ बिक जाया करते थे। 1990 की बेहद खूबसूरत अभिनेत्री ने हाल ही में KGF चैप्टर 2 में काम किया है, जहां 1990 की अभिनेत्रियां फिल्मों से दूर हो गई हैं, वहां आज भी रवीना टंडन को फिल्मों में काम मिलता देख उनके फैंस काफी उत्साहित रहते हैं।