रितेश देशमुख बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जो बड़े पर्दे पर किसी भी रंग में ढल जाते हैं। पर्दे पर चाहे किसी भी किरदार को निभाना हो हर मामले में रितेश देशमुख खुद को इस तरह से ढाल लेते हैं कि उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।
हालांकि कॉमेडी फिल्मों में उनकी अदाकारी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है लेकिन पिछले लंबे वक्त से यह अभिनेता लोगों के सामने बड़े पर्दे पर नजर नहीं आया है। हालांकि अपने निजी जीवन की वजह से भी रितेश देशमुख लोगों के बीच बहुत चर्चा में रहते हैं क्योंकि आपको बता दे कि इस अभिनेता ने जेनेलिया डिसूजा के साथ शादी की है जो बॉलीवुड की ही सबसे जानी-मानी अभिनेत्री है।
आइए आपको बताते हैं हाल ही में इन दोनों से जुड़ी हुई कौन सी बड़ी जानकारी सबके सामने आई हुई है जिसे सुनकर सभी लोग अब इन दोनों के लिए बहुत खुश हो रहे हैं और इन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी है बेहद खूबसूरत, आने वाली है जल्दी ही बड़ी खुशखबरी
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने जब साल 2012 में एक दूसरे के साथ शादी का ऐलान किया था तब लोगों को इस पर बेहद आश्चर्य हुआ था। इसकी सबसे बड़ी वजह यह थी कि इन दोनों के बीच उम्र का अंतर 8 साल था और जेनेलिया उनसे छोटी थी।
लेकिन दुनिया की परवाह ना करते हुए इन दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी कर लिया और पिछले 13 सालों से यह दोनों हर कदम पर एक दूसरे का साथ निभा रहे हैं।
इन 13 सालों में रितेश देशमुख और जेनेलिया के घर पर दो नन्हे मेहमान का आगमन हुआ जिनकी परवरिश यह दोनों बहुत शानदार तरीके से करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं दो मेहमानों के बाद कैसे अब बहुत जल्दी इन दोनों के घर पर फिर से नन्ही किलकारी गूंजने वाली है।
जेनेलिया डिसूजा तीसरी बार बनने जा रही है मां, तस्वीरों से सामने आ गई सच्चाई
जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती है। हाल ही में अब इन दोनों के बारे में यह बड़ी खबर सामने आई है कि दो बच्चों के माता-पिता होने के बाद भी यह दोनों अपने तीसरे बच्चे का प्लान कर रहे हैं और इसका नजारा बीते दिनों तब देखने को मिला जब जेनेलिया डिसूजा एक महफ़िल में पहुंची थी।
हमेशा की तरह इस खूबसूरत अभिनेत्री के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी लेकिन लोगों की नजर जब उनके निकले हुए पेट के ऊपर गई तब सभी लोग यह उम्मीद लगाने लगे हैं कि जरूर जेनेलिया डिसूजा 36 साल की उम्र में तीसरी बार मां बनने जा रही है। हर कोई अब इस खूबसूरत अभिनेत्री और रितेश देशमुख को उनके आने वाले नए मेहमान के लिए बधाई संदेश देने लगे हैं।
हालांकि अभी तक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की तरफ से इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन लोगों को यह उम्मीद है कि जल्दी ही यह दोनों सितारे अपने तीसरे बच्चे के माता-पिता बन सकते हैं जिसके लिए लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं।