रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम 2023 विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एक दिवसीय मुकाबले की श्रृंखला खेल रही है जिसमें शुरुआती दो मुकाबले में कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल है।
इस समय टीम से बाहर चल रहे रोहित शर्मा ने इसी वजह से अपनी छुट्टियों का फायदा उठाया है और वर्ल्ड कप से पहले उन्होंने एक ऐसा काम किया है जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करने लगे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप को जीतने के लिए कोई कमी नहीं रहने देना चाहते हैं जिसका नजारा हाल ही में उनके व्यवहार को देखकर मिला है।
आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा ने हाल ही में ऐसा क्या किया है जिसकी सभी लोग खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा ने भगवान तिरुपति का लिया आशीर्वाद, कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे थे मंदिर में
रोहित शर्मा की कप्तानी में इस साल भारतीय टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा अपने शानदार प्रदर्शन के बलबूते पर भारत को 12 साल बाद वर्ल्ड कप जरुर दिलाएंगे इसके पहले लेकिन अब रोहित शर्मा की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह तिरुपति के मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने सफेद कलर का परिधान पहन रखा है जो उनके ऊपर काफी अच्छा लग रहा है और उनके आसपास काफी सुरक्षाकर्मी मौजूद है इस मंदिर में रोहित शर्मा ने तकरीबन अपना आधा घंटा समय गुजारा और वह भगवान की आरती में भी शामिल हुए जिसे देखकर सभी लोग रोहित शर्मा की खूब प्रशंसा करते नजर आए।
आइए आपको बताते हैं यहां से वापसी के बाद कैसे रोहित सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में मैदान में उतर सकते हैं।
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में करेंगे वापसी, पूरी दुनिया की टिकी रहेगी नजर
रोहित शर्मा विश्व क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपना दिन रहने पर कहीं से भी मुकाबले को बदल कर रख देते हैं यही वजह रही है कि बीसीसीआई उन्हें लगातार आराम दे रही है और बड़े मुकाबले के लिए बचा कर रख रही है। आपको बता दें कि मंदिर के दर्शन करने के बाद रोहित शर्मा वापस अब मुंबई पहुंच चुके हैं जहां पर वह अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते नजर आए।
तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने उतरेगी तब उस मुकाबले में रोहित शर्मा मैदान में उतरेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा तीसरे एक दिवसीय मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी अभ्यास पर ज्यादा ध्यान देंगे ताकि पाकिस्तान के खिलाफ जो मुकाबला होने वाला है उसमें वह पूरी तरह से तैयार नजर आए।
सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मुकाबले में विराट कोहली भी वापसी करेंगे और इन दोनों शानदार बल्लेबाजों की वापसी की वजह से भारतीय टीम अब काफी संतुलित नजर आ रही है और वर्ल्ड कप में भी मजबूत दिख रही है।