विश्व क्रिकेट में अपने आप को हिटमैन नाम से मशहूर करके रोहित शर्मा ने यह बता दिया है कि वह T20 क्रिकेट में सबसे बेहतर और धुआंधार बल्लेबाज है । रोहित शर्मा हाल ही में हुए T20 विश्व कप में भारत के कप्तान थे । रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था । रोहित एक गरीब घर से आते थे जहां उनके पिताजी देखभाल का काम किया करते थे । शर्मा की मां ग्रहणी है । रोहित शर्मा अपने बचपन से क्रिकेट की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित थे। पिता के पास ज्यादा पैसा ना होने की वजह से और क्रिकेट में इतनी रुचि होने की वजह से उनके चाचा ने उन्हें क्रिकेट कैंपस में भेज दिया था । गरीब घर से होने के बावजूद भी रोहित शर्मा ने कभी अपने जीवन में हार नहीं मानी, और अपने खेल के दम पर आज उन्होंने इतना पैसा कमाया है जिसके बारे में सोच कर आप भी हैरान रह जाएंगे। आइए जानते हैं कितनी संपत्ति के मालिक हैं रोहित शर्मा|
कितना कमाते हैं रोहित शर्मा
साल 2021 में रोहित शर्मा की कुल संपत्ति रुपए 165 करोड़ थी जो बढ़कर साल 2022 में 190 करोड रुपए हो गई है। रोहित शर्मा की आय का प्रमुख सोर्स क्रिकेट ही है। रोहित को बीसीसीआई द्वारा A+ कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है जिसके लिए बीसीसीआई रोहित को हर साल ₹7 करोड़ सैलरी देती है। इतना ही नहीं रोहित को हर मैच की भी फीस मिलती है। हर एक टेस्ट मैच खेलने पर रोहित को प्रति मैच 15 लाख रुपए दिए जाते हैं, हर एक दिवसीय मैच पर रोहित को ₹6 लाख तथा हाय T20 मैच पर रोहित शर्मा को ₹3 लाख, भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मिलते है। साथ ही साथ रोहित शर्मा मुंबई इंडियन की कप्तानी भी करते हैं और उनको सालाना ₹16 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट 2022 में मिला है। रोहित शर्मा को विज्ञापन कंपनियों से लगभग सालाना ₹7 करोड़ की आय हो जाती है । रोहित शर्मा दान पुण्य करने में भी काफी आगे हैं उन्होंने 2019 में आए महामारी में लोगों की मदद करने के लिए 80 लाख रुपए भी दान दिए थे।
कैसे जीते है अपनी जिंदगी
रोहित शर्मा की कुल संपत्ति 190 करोड़ रुपए है और इतना पैसा होने के बाद अक्सर लोगों में नये-नये शौक हो जाते हैं। आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा अपने पैसों को कहां खर्च करते हैं। रोहित शर्मा ने समुंदर के किनारे मुंबई में एक बहुत आलीशान सा अपार्टमेंट खरीद रखा है जिसकी कीमत ₹30 करोड़ मानी जाती है। रोहित शर्मा को कारों का काफी ज्यादा शौक है हाल ही में उन्होंने बीएमडब्ल्यू M5 खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है साथ ही साथ रोहित शर्मा के पास मर्सिडीज की एसयूवी भी है। माना जाता है कि रोहित शर्मा को घूमने फिरने का भी बहुत ज्यादा शौक है|