रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है और वहां पर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती नजर आ रही है। भारत के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की लोकप्रियता में काफी बढ़ोतरी हुई है और आज भी रोहित शर्मा सीमित ओवरों के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाते हैं।
अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा रोहित शर्मा पिछले कुछ समय में अपनी आलीशान जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा में रहे हैं क्योंकि कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा के तेवर पूरी तरह से बदल गए है और उनके जीने का अंदाज भी पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि रोहित शर्मा भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्हे ए प्लस ग्रेड में रखा गया है और वह सालाना करोड़ों रुपए बेहद आसानी से कमा लेते हैं।
आइए आपको बताते हैं रोहित शर्मा की कुल कितनी संपत्ति है जिसकी जानकारी सब के पास आ गई है और सभी लोग उनके लग्जरी जिंदगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
रोहित शर्मा हर महीने कमाते हैं करोड़ों रुपए, जी रहे हैं आलीशान जिंदगी
रोहित शर्मा ने जब से भारतीय टीम की कप्तानी संभाली है उसके बाद से वह लगातार शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि वह भारत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जो ए प्लस कैटेगरी में शामिल होता है और साथ में इस खिलाड़ी को भारतीय बोर्ड सालाना ₹10 करोड़ से भी ऊपर देता है।
यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी रोहित शर्मा जब मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से खेलते हैं तब उन्हें ₹16 करोड़ सालाना मिलता है। विज्ञापनों के जरिए भी रोहित शर्मा भरपूर कमाई करते हैं और वह एक विज्ञापन में काम करने के लिए एक करोड़ रुपए लेते हैं जिससे साफ पता चलता है कि उनकी लोकप्रियता कैसी है।
आइए आपको बताते हैं अपनी कमाई के अलावा रोहित शर्मा अपने आलीशान जिंदगी कैसे अपनी पत्नी और बेटी के साथ बिताते हैं जिसकी जानकारी सबके सामने आ गई है।
रोहित शर्मा रहते हैं इस फाइव स्टार होटल जैसे बंगले में, अपनी पत्नी और बेटी के साथ बिताते हैं भरपूर समय
रोहित शर्मा की बात करें कुल संपत्ति की तो उनके संपत्ति के आंकड़े लगभग 200 करोड़ रूपए हैं। यही नहीं अपने जिस आलीशान फ्लैट में रोहित शर्मा रहते हैं उसकी कीमत भी तकरीबन ₹50 करोड़ बताई जाती है।
इस फ्लैट की खासियत बता दें कि इसमें घूमने के लिए गार्डन और स्विमिंग पुल की सुविधा भी उपलब्ध है जिससे साफ पता चलता है कि रोहित शर्मा कैसी जिंदगी जीना पसंद करते हैं। इन सब के बाद बात करें रोहित शर्मा की महंगे गाड़ियों की तो रोहित शर्मा के पास बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी गाड़ियों की भरमार है और उसके अलावा रोहित शर्मा के पास अपना एक फार्महाउस भी है जहां पर छुट्टियों के समय में वह भरपूर समय बिताते नजर आते हैं।
रोहित शर्मा के इसी लग्जरी जिंदगी को देखकर सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि उनसे आलीशान जीवन और कोई नहीं बिताता है और ऐसा कह कर सभी लोग अपने भारतीय कप्तान की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।