बॉलीवुड में कई ऐसे चेहरे आए हैं जो बिना किसी पहचान के बॉलीवुड में आकर अपनी खास पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं। बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री के बारे में यह बात कही जाती है कि रातों-रात यहां पर किसी की भी किस्मत बदल जाती है और इसका नजारा विधु विनोद चोपड़ा को देखकर मिलता है।
विधु विनोद चोपड़ा के बारे में आपको बता दे की हाल ही में इस नामी निर्देशक ने अपने जीवन के 45 साल बॉलीवुड में बीता दिए हैं और विधु विनोद चोपड़ा लोगों के बीच हमेशा चर्चाओं में रहते हैं इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही है कि उनका व्यवहार ऐसा रहता है कि सभी लोग उनका खूब सम्मान करते हैं।
आइए आपको बताते हैं विधु विनोद चोपड़ा के जीवन की ऐसी कौन सी खास बातें रही है जिसकी वजह से उनके नाम की चर्चा बॉलीवुड में हमेशा होती रही है।
अमिताभ बच्चन को रोल्स-रॉयस की गाड़ी तोहफे में दी थी विनोद ने, खुद घूमते थे मारुति की कार में
अमिताभ बच्चन को जब विधु विनोद चोपड़ा ने रोल्स-रॉयस की गाड़ी तोहफे में दी थी तब वह लोगों के बीच खूब सुर्खियों में आ गए थे। ऐसा नहीं था कि वह इस गाड़ी को देने के लायक नहीं थे लेकिन लोगों ने तब आश्चर्य प्रकट करना शुरू कर दिया था जब वह अमिताभ बच्चन को शानदार गाड़ी देने के बाद भी वह खुद मारुति की गाड़ी में घूमते थे और इसी बात को देखकर लोग आश्चर्य प्रकट करते थे।
लेकिन विधु विनोद चोपड़ा ऐसे शख्स थे जो दिखावे में यकीन नहीं रखते थे बल्कि वह लोगों के काम को महत्व देते थे इसी वजह से उन्होंने अमिताभ बच्चन को यह बेशकीमती तोहफा दिया था। आइए आपको बताते हैं कैसे हाल ही में उन्होंने खुद बताया है कि सिर्फ ₹5 लेकर वह बॉलीवुड में आए थे और उन्होंने भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति से भी उस समय बहस की थी।
लालकृष्ण आडवाणी से हो गया था वीडियो विनोद चोपड़ा का मनमुटाव, इस वजह से हो गए थे नाराज
विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि उनकी पहली फिल्म के जरिए उन्हें ₹4000 का इनाम मिला था। राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से वह बहुत खुश थे और इसी वजह से वह संसद भवन में अपना इनाम लेने पहुंचे थे। उस समय उन्हें ट्रॉफी तो मिल गई लेकिन राष्ट्रपति ने यह बताया कि उनकी जो धनराशि है वह 7 साल के बाद दी जाएगी।
विनोद ने बताया कि उस समय उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह इस पैसे को 7 साल बाद लेते जिसकी वजह से ही वह वहीं पर राष्ट्रपति से बहस करने लगे कि उन्हें उनकी धनराशि अभी ही चाहिए।
दरअसल विधु विनोद चोपड़ा ने बताया कि वह सिर्फ ₹5 लेकर मुंबई आए थे और जब उनकी हालत खराब हुई थी तब इलाज करवाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं थे जिसकी वजह से ही वह जल्दी से अपने पैसे चाहते थे जिस किसी ने भी इस दिग्गज निर्देशक कि इस खासियत को जाना है तब सभी लोग उनकी खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं और यह कह रहे हैं कि वाकई में वह बहुत ही अच्छे शख्स हैं।