महेंद्र सिंह धोनी का नाम साल 2023 में सबसे ज्यादा चर्चा में शामिल रहा है। दरअसल जबसे लोगों को इस बात की जानकारी मिली है कि धोनी के लिए साल 2023 का आईपीएल उनके करियर का आखिरी होने जा रहा है तब हर किसी की नजर उनके ऊपर बनी हुई है। धोनी ही नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम में और भी कई ऐसे खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपनी खूब लोकप्रियता बनाई है जिसमें विराट कोहली का नाम भी शामिल होता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों के बारे में हर किसी का यही मानना है कि इन दोनों से अमीर पूरे भारत में कोई और भी खिलाड़ी नहीं है लेकिन हाल ही में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम सामने आया है जो अमीरी के मामले में इन दोनों को काफी पीछे छोड़ देता है आइए आपको बताते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का वह कौन सा खिलाड़ी है जिसने 10 साल पहले ही संन्यास ले लिया है लेकिन उनकी संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है और वह आज भारत का सबसे अमीर खिलाड़ी है।
धोनी और कोहली से भी ज्यादा अमीर है सचिन तेंदुलकर, 2013 में लिया था संन्यास
सचिन तेंदुलकर भारतीय क्रिकेट टीम में भगवान के नाम से पहचाने जाते हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2013 में भले ही सन्यास ले लिया था लेकिन उसके बाद भी उनकी लोकप्रियता बिलकुल भी कम नहीं हुई है। इसका नजारा हाल ही में उनकी संपत्ति के अंकदों को देखकर पता चलता है जब उनके पास 1350 करोड़ की संपत्ति देखी गई है। जिस किसी ने भी इस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में यह बात सुनी है कि सन्यास के 10 साल बाद भी वह अमीरी के मामले में कोहली और धोनी से कई गुना ज्यादा आगे हैं तब किसी को भी इस बात पर बिल्कुल यकीन नहीं आ रहा है। आइए आपको बताते हैं सचिन तेंदुलकर कैसे सन्यास के 10 साल बाद भी करोड़ों रुपए हर महीने कमा रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर इन विज्ञापनों से कमाते हैं करोड़ों रुपए, जी रहे हैं आलीशान जिंदगी
सचिन तेंदुलकर जिन्हे दुनिया क्रिकेट के भगवान के नाम से पहचानती है इस खिलाड़ी की लोकप्रियता का आलम यह है कि उनके संन्यास के 10 साल बाद भी वह भारत के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर कई नामी कंपनियों के प्रचारक हैं जिनमें कोका कोला, एडिडास और पेप्सी प्रमुख है। यही नहीं आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्हें करोड़ों रुपए की धनराशि दी जाती है और सहायक कोच के रूप में वह खिलाड़ियों के साथ नजर आते हैं। जिस किसी ने भी सचिन तेंदुलकर की इस संपत्ति को देखा है तब सभी लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि शायद इसी वजह से सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है क्योंकि जितनी लोकप्रियता उनकी आज के समय में है उसकी बराबरी शायद आगे चलकर धोनी और कोहली भी नहीं कर पाए क्योंकि इस खिलाड़ी के जैसा बन पाना किसी के लिए भी बिल्कुल आसान काम नहीं है।