सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में ऐसे खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्हें उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है और कई लोगों का मानना है कि सचिन ने ऐसे कीर्तिमान बनाए हैं जो कोई आम इंसान नहीं बना सकता और इसी वजह से उनकी तुलना लोग भगवान से करते हैं। सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद भी मुंबई इंडियंस के कोच के रूप में नजर आते हैं जहां पर उनकी टीम को वह खूब सफलता दिलाते हैं और यही वजह है कि आज के समय में भी लोग सचिन तेंदुलकर की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपने पुरानी बातों का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने कुछ ऐसी बातें बताई है जो बहुत कम लोगों को पता है। सचिन को लोग शांतचित खिलाड़ी मानते हैं लेकिन आइए बताते है कैसे उन्होंने खुद बताया कि जब वह भारतीय टीम के लिए खेल रहे थे तब कैसे उन्होंने एक खिलाड़ी को यह कहा था कि मैदान के बाहर निकाल कर घर भेज दूंगा।
सचिन तेंदुलकर हो गए थे इस खिलाड़ी के ऊपर नाराज, गुस्से में कही थी यह बात
सचिन तेंदुलकर दिल्ली क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाते है, हाल ही में उन्होंने अपनी किताब का विमोचन करते हुए कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया जिससे पूरी दुनिया अनजान थी। वैसे तो सचिन तेंदुलकर मैदान पर बहुत शांत खिलाड़ी माने जाते हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी पर ऐसा गुस्सा किया था कि वह खिलाड़ी बहुत ज्यादा डर गया था क्योंकि सचिन ने उस खिलाड़ी को गुस्से में यह बात कह दी थी कि अगर दोबारा ऐसी हरकत कर दी तो मैं मैदान से निकालकर तुम्हे घर भेज दूंगा। आइए आपको बताते हैं सचिन तेंदुलकर ने किस खिलाड़ी को डांट लगाते हुए यह बात कही थी जिसके बाद वह बेहद डर गया था।
सचिन तेंदुलकर ने इस वजह से खो दिया था अपना आपा, डांट लगाने के बाद सुधर गया था यह खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर जिन्हें क्रिकेट की दुनिया का भगवान कहा जाता है हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपनी जिंदगी के कुछ ऐसे पहलुओं से लोगों को रूबरू करवाया जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता था। सचिन ने खुद इस बात का जिक्र किया कि भले ही लोग उन्हें बहुत शांत खिलाड़ी मानते हो लेकिन कई बार मैदान पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों को ऐसी बात कही है कि वह बेहद डर गए हैं। सचिन ने ऐसी ही बात का जिक्र किया 2004 के दौरान का जब उन्होंने कहा कि है कि एक युवा खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण पर ध्यान ना दे कर बार-बार दर्शकों की तरफ देख रहा था जिसकी वजह से वह लगातार गलतियां कर रहा था। पहले तो सचिन ने उसे नजरअंदाज किया लेकिन जब वह बार-बार अपनी गलतियां दोहराते नजर आया तब सचिन ने उसके पास जाकर कहा कि अगर दोबारा इस तरह से हरकत की तो मैदान के बाहर निकाल कर घर भेज दूंगा। हालांकि सचिन ने उस खिलाड़ी का नाम नहीं बताया लेकिन उन्होंने बस इशारों में यही बताया कि वह एक युवा खिलाड़ी था।