धर्मेंद्र बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक रहे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा महिलाओं के साथ शादी की है। पहली शादी प्रकाश कौर से करने के बाद धर्मेंद्र ने 1980 में बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री हेमा मालिनी के साथ अपनी दूसरी शादी कर ली थी। हेमा मालिनी से शादी की वजह से धर्मेंद्र लंबे समय तक चर्चाओं में रहे थे और कई लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी भी सुनाई थी।
लेकिन उसके बाद भी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी के साथ शादी कर ली थी और शादी के बाद भी उन्होंने अपनी पहली पत्नी का साथ नहीं छोड़ा था। दोनों ही पत्नियों से हुए बच्चों की परवरिश धर्मेंद्र ने खुद बहुत शानदार तरीके से की थी।
हाल ही में अब सोशल मीडिया पर इन दिनों धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी की लाडली ईशा देओल की शादी की तस्वीरें सामने आई है। आइए आपको बताते हैं कैसे बहुत ही धूमधाम के साथ धर्मेंद्र ने अपनी लाडली ईशा देओल की शादी की थी जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है।
धर्मेंद्र ने बहुत ही धूमधाम के साथ की थी ईशा देओल की शादी, हो गई थी विदाई के वक्त आंखे नम
धर्मेंद्र बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जो हमेशा ही अपने पारिवारिक रिश्ते की वजह से लोगों के बीच चर्चा में छाए रहते हैं। दरअसल धर्मेंद्र ने दो शादियां की है और इसी वजह से कई लोगों का मानना है कि धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी के साथ गलत किया था।
लेकिन उसके बाद भी धर्मेंद्र ने कभी भी दोनों पत्नियों और उनके बच्चों में कोई कमी नहीं छोड़ी। इसका नजारा हेमा मालिनी की बेटी की शादी में देखने को मिला था जब धर्मेंद्र ने भरत तख्तानी जैसे बड़े नामी व्यवसाई के साथ अपनी बेटी की शादी करवाई थी।
यह शादी बहुत ही धूमधाम के साथ हुई थी लेकिन बेटी की विदाई के दौरान धर्मेंद्र की आंखें नम हो गई थी। आइए आपको बताते हैं कैसे ईशा देओल भी इस दौरान अपने पिता के कंधे पर सर रखकर रोती नजर आई थी।
धर्मेंद्र के नहीं रुक रहे थे अपनी लाडली की शादी में आंसू, ईशा देओल ने भी पिता के कंधे पर बहाए थे आंसू
धर्मेंद्र और उनकी लाडली ईशा देओल की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई है जो उनके शादी के समय की है। यह शादी बहुत ही धूमधाम के साथ हुई थी जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल मनमुटाव की वजह से नहीं पहुंचे थे। इसी वजह से भाई की रस्म को अभय देओल ने निभाया था जो धर्मेंद्र के रिश्ते में भतीजे लगते हैं।
पूरे समारोह में धर्मेंद्र बहुत ही गर्मजोशी के साथ बारातियों का स्वागत कर रहे थे लेकिन जब विदाई का वक्त आया तब उस दौरान धर्मेंद्र अपनी लाडली के गले लगकर अपने आंसू बहाने लगे।
अपने पिता की आंखों में आंसू देख कर ईशा खुद पर काबू नहीं रख पाई और उन्होंने अपने पिता के कंधे पर सर रखकर अपने आंसू बहाए। जिस किसी ने भी इन तस्वीरों को देखा है तब सभी लोग धर्मेंद्र और उनकी लाडली की जमकर तारीफ कर रहे हैं कि इन दोनों के बीच अटूट प्रेम है।