सलमान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके निजी संबंधों के ऊपर लोगों की नजर हमेशा बनी हुई रहती है। बीते दिनों ही यह अभिनेता 57 सालों का हो गया है और सबसे आश्चर्य की बात है कि इस उम्र में भी सलमान खान अकेले अपना जीवन यापन कर रहे हैं। हर किसी का मानना है कि सलमान खान की उम्र अब निकल चुकी है और वह किसी से भी शादी नहीं करेंगे।
हालांकि कई अभिनेत्रियों के साथ सलमान खान का नाम जुड़ा हुआ है जिसमें ऐश्वर्या राय का नाम सबसे ऊपर आता है। ऐश्वर्या राय के बारे में यह बात कही जाती है कि उनकी वजह से ही सलमान खान आज तक अकेले हैं और ऐश्वर्या उनका पहला प्यार है। हालांकि खुद सलमान खान जो इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रहे हैं उन्होंने यह बात बताई है कि ऐश्वर्या उनका पहला प्यार नहीं है।
आइए आपको बताते हैं कौन सी वह खूबसूरत अभिनेत्री है जो सलमान खान का पहला प्यार है और वह साइकिल से उस अभिनेत्री का पीछा किया करते थे.
सलमान ऐश्वर्या से ज्यादा करते थे इस अभिनेत्री को प्यार, बचपन के दिनों से ही हो गए थे दीवाने
सलमान खान के बारे में हमेशा यही कहा जाता है कि ऐश्वर्या राय उनका पहला प्यार है। कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि ऐश्वर्या की वजह से ही सलमान आज तक अकेले रह गए हैं। हाल ही में लेकिन खुद सलमान खान ने ऐश्वर्या राय का नाम ना लेते हुए एक ऐसी अभिनेत्री का नाम ले लिया जो आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
दरअसल सलमान खान जिस अभिनेत्री को ऐश्वर्या राय से भी पहले प्यार करते थे वह अभिनेत्री रेखा है। सलमान खान ने खुद अपने शो बिग बॉस पर इस बात का जिक्र किया है कि रेखा उन्हें बचपन से ही बेहद पसंद है। आइए आपको बताते हैं आखिर क्यों सलमान खान साइकिल लेकर रेखा का पीछा करने जाते थे जिसका जिक्र हाल ही में उन्होंने किया है।
सलमान खान इस वजह से जाते थे साइकिल लेकर रेखा का पीछा करने, खुद सबके सामने बताइ यह सच्चाई
सलमान खान इन दिनों एक बार फिर से अपने निजी संबंधों की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। इस अभिनेता ने हाल ही में अपने जिस संबंध का जिक्र किया है उसको कोई भी नहीं जानता था। सलमान ने दरअसल यह बताया है कि वह रेखा से बहुत ज्यादा प्यार करते थे। सलमान ने बताया कि जब वह बचपन के दिनों में थे और रेखा उस समय बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन थी, तब मन ही मन उन्हें वो पसंद करने लगे थे।
सलमान ने बताया कि रेखा की खूबसूरती उन्हें दीवाना बना देती थी और शुरुआती समय में सलमान और रेखा का घर एक दूसरे के पास में ही था। सलमान ने बताया कि उन्हें रेखा से इतना ज्यादा प्यार था कि वह जब सुबह में टहलने के लिए निकलती थी तब वह भी उनके पीछे साइकिल लेकर निकल पड़ते थे ताकि रेखा की खूबसूरती का उन्हें एक बार दीदार हो जाए। जिसने भी सलमान खान के इस पहले प्यार के बारे में सुना है तो वह यह कहता नजर आ रहा है कि सलमान शुरुआती दिनों से ही एक बड़े आशिक़ थे।