भारत की मेजबानी में क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन बड़े ही शानदार अंदाज में किया जा रहा है। सभी टीमें एक दूसरे को हराने के लिए लगातार कोशिश कर रही हैं और यह विश्व का बहुत ही रोमांचक मोड़ पर आकर खड़ा हो गया है। हाल ही में लेकिन अब विश्व कप के बीचों बीच एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसके बारे में जानकर पूरी दुनिया के क्रिकेट खिलाड़ी मायूस हो चुके हैं और उस खिलाड़ी का साथ देते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे कि यह महान खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी है जो पाकिस्तान के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। आइए आपको बताते हैं इस महान खिलाड़ी के ऊपर आखिर कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है जिसकी वजह से वह आंसू बहा रहे हैं और खुद को संभाल पाने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं।
शाहिद अफरीदी के ऊपर टूट पड़ा है दुखों का पहाड़, खो दिया उन्होंने अपनी छोटी बहन को
शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट के ऐसे दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने ना सिर्फ अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों की दिलों को जीता है बल्कि उनकी गेंदबाजी भी अव्वल दर्ज की थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह खिलाड़ी सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय है लेकिन इस वर्ल्ड कप के बीच में इस खिलाड़ी को लेकर बहुत ही दुखद खबर सामने आई है।
इस महान खिलाड़ी के बारे में यह बात कही जा रही है कि मंगलवार की सुबह ही उन्होंने अपनी छोटी बहन को खो दिया है। जिस किसी ने भी शाहिद की इस बहन को खोने के बारे में सुना है तब सभी लोग उनके लिए बहुत मायूस हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से कम उम्र में ही शाहिद अफरीदी की बहन चल बसी है।
शाहिद अफरीदी की बहन ने इस वजह से कह दिया दुनिया को अलविदा, रुक नहीं रहे हैं अफरीदी के आंसू
शाहिद अफरीदी की छोटी बहन के बारे में मंगलवार की सुबह जिस किसी ने भी यह सुना कि वह इस दुनिया में नहीं रही तब किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है लेकिन खुद शाहिद अफरीदी ने हीं अपने आंखों में आंसू लेकर इस बात की सच्चाई बताई है की उनकी छोटी बहन जिससे वह बहुत प्यार करते थे वह इस दुनिया में नहीं रही। इस खिलाड़ी के भावुक बयान को सुनते ही सभी लोग आंसू बहाने लगे हैं और इस कठिन समय में उनका साथ देते नजर आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने बताया कि उनकी छोटी बहन लंबे समय से समस्या से परेशान चल रही थी और उनका इलाज भी चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
इस मौके पर कई दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के साथ खड़े नजर आए और लोगों ने भगवान से यही प्रार्थना की है कि शाहिद अफरीदी की बहन इस दुनिया को छोड़कर जहां कहीं भी गई हो वहां पर भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। अब देखना यह है कि पाकिस्तान टीम के बाकी खिलाड़ी इस मानसिकता से कैसे निकालते हैं क्योंकि वाकई में यह बहुत दुखद खबर है।