शाहरुख खान बॉलीवुड के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक है जो खुद को अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में रहते ही हैं साथ में वह अपने पारिवारिक रिश्ते की वजह से भी लगातार सुर्खियों में बने हुए रहते हैं। पिछले कुछ समय में शाहरुख खान को सबसे ज्यादा चर्चा में उनके बेटे आर्यन खान की वजह से देखा जा रहा था जो ऐसी गलत संगति में पड़ गए थे कि जिसकी वजह से शाहरुख खान की छवि काफी धूमिल हुई थी।
यही नहीं शाहरुख खान को लेकर कुछ लोगों ने यहां तक कहना शुरू कर दिया था कि उन्होंने अपने बेटे को अच्छे संस्कार नहीं दिए हैं जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
आर्यन खान की गलतियों की वजह से उन्हें पुलिस ने अंदर भी कर दिया था जिसके बाद आइए आपको बताते हैं कैसे उस दौरान की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें शाहरुख खान अपने बेटे को छुड़ाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार थे और उन्होंने समीर वानखेड़े को एक संदेश भी भेजा था।
शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की हुई थी यह बात, आर्यन खान चले गए थे अंदर
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले साल जब गलत पदार्थों के सेवन में पकड़े गए थे तब उस मामले में समीर वानखेड़े नाम के पुलिस का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आया था। समीर वानखेड़े के बारे में यही बात कही जाती है कि वह गलत पदार्थों की खरीद बिक्री और सेवन करने वालों के पकड़ने के लिए हैं और इसी मामले में उन्होंने शाहरुख खान के लाड़ले को पकड़ लिया था।
इस मामले को लेकर समीर वानखेड़े ने खुद बताया था कि वह किसी को भी नहीं बख्शेंगे चाहे वह कितने ही बड़े सितारे का बेटा हो। आइए आपको बताते हैं इस मौके पर शाहरुख ने समीर वानखेड़े को कौन सी बात कही थी जिसका मैसेज अब सबके सामने आ गया है।
शाहरुख खान गिड़गिड़ा कर मांग रहे थे अपने बेटे की भीख, समीर वानखेडे को नहीं पर रहा था कोई भी फर्क
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जब पिछले साल एनसीबी अधिकारियों ने पकड़ा था उसके बाद ऐसा लग रहा था जैसे उनका बच पाना बहुत मुश्किल है। यही नहीं समीर वानखेड़े ऐसे ऑफिसर माने जाते थे कि उनके आगे किसी की नहीं चलती थी और हाल ही में जो चैट शाहरुख खान और समीर की सामने आई है उसमें शाहरुख उनके आगे हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं।
समीर को शाहरुख खान ने साफ शब्दों में कहा है कि उनका बेटा उनके लिए सब कुछ है और वह उन्हें छोड़ दे। वहीं दूसरी तरफ इस एनसीबी के इस अधिकारी ने शाहरुख खान की किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया था और इन दिनों अब यह मैसेज इस वजह से भी चर्चा में आ गया है क्योंकि समीर वानखेडे के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि उन्होंने शाहरुख से ₹25 करोड़ लेने की बात कही थी जिसकी वजह से अब इस अधिकारी को एनसीबी ने निलंबित कर दिया है।