शाहरुख खान बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं में से एक हैं जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है। अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले शाहरुख खान का व्यवहार भी बेहद खूबसूरत होता है।
इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि शाहरुख खान हमेशा ही दूसरों की मदद करते नजर आते हैं और उनका यही स्वभाव लोगों को बहुत पसंद आता है। पर हाल ही में इन दिनों शाहरुख खान अपने बेटे के एक बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं और सभी लोग उनके बारे में यह कहते नजर आ रहे हैं कि शाहरुख खान के नक्शे कदम पड़े उनका बेटा चल रहा है और ऐसा कह कर सभी लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं शाहरुख खान के लाड़ले ने हाल ही में ऐसी कौन सी बात कह दी है जिसे जानकर सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह बिल्कुल सही राह पर चल रहे हैं।
शाहरुख खान के बेटे ने दिल जीत लेने वाली कही बात, लाखों रुपए दान करने पर दिया यह जवाब
शाहरुख खान के बेटे की छवि पिछले कुछ समय में बेहद खराब इंसान की थी लेकिन अब उनका लाडला कुछ ऐसे काम कर रहा है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में कुछ दिन पहले शाहरुख खान के बेटे ने लाखों रुपए दान में दिए थे और गरीबों व असहाय के लिए सबसे आगे खड़े नजर आए थे।
उनके इस खूबसूरत व्यवहार को देखकर सभी लोग उनकी तारीफ करने लगे और यह कहते नजर आए कि अब उनका बेटा शाहरुख खान के नक्शे कदम पर ही चल रहा है।
आपको बता दें कि यहां पर जिस लाडले की बात हो रही है वह शाहरुख खान का अपना बेटा आर्यन नहीं बल्कि रिंकू सिंह है जिन्हें वह अपने बेटे समान मानते हैं। आइए आपको बताते हैं इस लाखों रुपए के दान देने के बाद कैसे रिंकू सिंह ने अपने खूबसूरत बयान से सबका दिल जीत लिया।
रिंकू सिंह के खूबसूरत बयान ने जीत लिया सब का दिल, कर रहे हैं सभी लोग उनकी तारीफ
शाहरुख खान के बेटे सामान माने जाने वाले रिंकू सिंह इन दिनों अपने खूबसूरत बयान की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल इस खिलाड़ी ने हाल ही में लाखों रुपए का दान दिया था और इस मौके पर जब उनसे यह पूछा गया कि इतनी बड़ी धनराशि उन्होंने क्यों दान दी है तब उन्होंने जो कहा वह लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
रिंकू सिंह ने बताया कि मैं दान करने में यकीन रखता हूं ना कि इसके बारे में किसी को बताने में। उन्होंने बताया कि अगर मेरी वजह से किसी की मदद होती है तो मैं इसके लिए भगवान का शुक्रगुजार हूं। रिंकू सिंह ने आगे अपने बयान में कहा कि 1 दिन सबको इस दुनिया को छोड़ कर जाना है और वह अपने साथ कुछ ले भी नहीं जा सकते जिसकी वजह से ही वह उन लोगों की मदद करते हैं जिसमें वह सक्षम है।
रिंकू सिंह के इस खूबसूरत बयान को जिस किसी ने भी सुना है तब सभी लोग उनके खूबसूरत व्यवहार की जमकर प्रशंसा करने लगे हैं।