कहते हैं मेहनत अगर सच्चे मन से की जाए तो सफलता जरूर मिलती है और ऐसी ही मेहनत को कर दिखाया है बुलंदशहर की रहने वाली शमा परवीन ने जिनके संघर्ष इतने बड़े थे, जिसको देखकर ही कई लोग हार मान लेते हैं लेकिन शमा परवीन ने यह ठान रखा था कि वह अपने सपनों की उड़ान खुद तय करेगी और इसी वजह से कई लोगों द्वारा मजाक उड़ाए जाने के बाद भी उसका आत्मविश्वास थोड़ा सा भी नहीं डगमगाया और हाल ही में इस लड़की ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसको देखकर सभी लोग उनके आगे नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि शमा परवीन ने वाकई में बहुत संघर्षों के बाद सफलता पाई है।
आइए आपका बताते हैं कैसे रिक्शा चलाने वाली की इस बेटी ने चौधरी चरण सिंह कॉलेज में कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसको देखकर अब सभी लोग मंद मंद शमा की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
पिता दिनभर चलाते हैं रिक्शा, एक आंख से थी लाचार
बुलंदशहर के चौधरी चरण सिंह कॉलेज में इन दिनों हर किसी की जुबान पर एक ही नाम आया हुआ है और वह नाम है शमा परवीन का।
शमा परवीन बुलंदशहर में ही रहती है और उनके पिता इतने बुजुर्ग हैं कि घर की आजीविका चलाने के लिए वह रिक्शा चलाते हैं और बहुत मुश्किल से शमा परवीन के घर का गुजारा होता है और शमा परवीन के लिए सबसे खराब बात यह है कि कुछ वर्ष पहले ही उसकी आंखों की रोशनी चली गई थी जिसके कारण उसे एक आंख से लगभग ना के बराबर दिखाई देता था और इसी वजह से कॉलेज के छात्र-छात्राएं उनका जमकर मजाक बनाते थे।
लेकिन आइए आपको बताते हैं इस होनहार छात्रा ने चौधरी चरण सिंह कॉलेज में क्या कर दिखाया जिसके बाद सब उनके आगे नतमस्तक हो रहे हैं।
शारीरिक कमी को भी नहीं आने दिया अपने सपनों के आगे, हौसलों की उड़ान से आई घर में मुस्कान
चौधरी चरण सिंह कॉलेज मैं बीएससी की छात्रा शमा परवीन ने हाल ही में कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि इस कॉलेज के कुलपति भी उनके आगे नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि वाकई में शमा परवीन के अंदर पढ़ाई और लग्न की ऐसी प्रतिभा है कि कोई भी उन्हें उनके सपनों को पाने से नहीं रोक सकता है।
दरअसल शमा परवीन के पिता रिक्शा चलाते हैं और अपने चार भाई-बहनों में वह सबसे बड़ी है इसकी वजह से उसके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी है लेकिन इस लड़की ने हार ना मानते हुए हाल ही में गणित के विषय में गोल्ड मेडल हासिल किया है|
जिसको देते हुए खुद कुलपति ने बताया कि यह होनहार छात्रा ऐसी है कि आने वाले समय में वह कई और इतिहास बनाएगी और इसलिए जिसने भी इस छात्रा के संघर्ष को सुना है तो वह यह कहता नजर आ रहा है कि अगर ऐसा आत्मविश्वास किसी भी छात्र का हो तो कोई भी मुश्किल उसे नहीं रोक सकती और इसी वजह से सभी लोग शमा परवीन की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं।