रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करने जा रही है. आज न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहला वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस विश्व कप में भारतीय टीम का चयन हो चुका है और कुछ ऐसे खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है जो इसके हकदार थे और कुछ उन्ही खिलाड़ियों में शिखर धवन का नाम शामिल होता है।
शिखर धवन हमेशा अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में यह खिलाड़ी भारत की टीम से बाहर था और साथ में उनके निजी रिश्ते भी कुछ सही नहीं चल रहे थे जिसकी वजह से शिखर धवन की दिनचर्या काफी खराब चल रही थी।
लेकिन आइए आपको बताते हैं बुधवार की शाम को इस खिलाड़ी के लिए ऐसी क्या खुशखबरी आई जिसकी वजह से वह खुशी से झूम उठे हैं और सभी लोग उन्हें बधाई संदेश देने लगे हैं।
शिखर धवन की पत्नी को लेकर आई है बड़ी खुशखबरी, धवन ने जताई सोशल मीडिया पर खुशी
शिखर धवन के लिए बीते हुए कुछ पल बिल्कुल भी अच्छे साबित नहीं हो रहे थे क्योंकि उनकी पत्नी ने उनके ऊपर कुछ ऐसे बयान को दिया था जिसकी वजह से कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि शिखर धवन अपने बेटे से नहीं मिल पाएंगे।
हालांकि शिखर धवन ने इस बात से असहमति जताई थी और उन्होंने पत्नी की बात को बेबुनियाद बताया था जिसकी वजह से फिर से कोर्ट में इस केस को शुरू किया गया था और अब कोर्ट ने शिखर धवन के पक्ष में यह फैसला सुनाया है कि वह अपने बेटे को अपनी कस्टडी में ले सकते हैं और जब चाहे तब मिल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके अलावा शिखर धवन को और कौन सी राहत बड़ी खबर मिली है जिसकी वजह से वह बहुत खुश है।
शिखर धवन की पत्नी अब नहीं रहेगी उनके साथ, कोर्ट ने दे दी है यह मंजूरी
शिखर धवन पिछले 2 सालों से अपनी पत्नी से अलग होना चाह रहे थे लेकिन उनकी पत्नी ने एलिमनी के लिए इतनी बड़ी धनराशि मांगी थी जिसके पक्ष में शिखर धवन बिल्कुल भी नहीं थे। सिर्फ यही नहीं शिखर धवन की पत्नी ने कई ऐसे बयानों को भी दिया था जिसकी वजह से शिखर धवन काफी परेशान चल रहे थे लेकिन अब कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है।
दरअसल शिखर धवन की पत्नी ने अपने पति के बारे में जो गलत बातें बताई थी वह उस बात को साबित नहीं कर सकी जिसकी वजह से ही कोर्ट ने यह फैसला उनके खिलाफ सुनाया और शिखर धवन को लेकर उन्होंने यह बताया है कि वह अपने बेटे से जब चाहे तब मिल सकते हैं।
यही नहीं अब आधिकारिक रूप से शिखर धवन और उनकी पत्नी के रास्ते पूरी तरह से अलग हो चुके हैं। शिखर धवन इस मौके पर बहुत खुश नजर आ रहे थे और उनके प्रशंसक भी इस बात के लिए खुशी जता रहे हैं कि अब यह खिलाड़ी जब चाहे तब अपने बेटे से मिल सकता है क्योंकि लंबे वक्त से धवन अपने लिए यही फैसला चाह रहे थे।