शक्ति कपूर की लाडली श्रद्धा कपूर ने कम समय में ही बॉलीवुड की फिल्मों में अपनी एक खास पहचान बना ली है। अपनी खूबसूरत अदाकारी और अभिनय क्षमता की बदौलत श्रद्धा कम समय में उन नई अभिनेत्री की फेहरिस्त में शामिल हो गई है जिनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। अपने अभिनय क्षमता से लोगों के दिलों को जीतने वाली श्रद्धा कपूर हाल ही में लोगों के बीच अपनी नई तस्वीरों के वजह से चर्चा में आ गई है जो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की है।
अपनी इन नई तस्वीरों में श्रद्धा कपूर ने यह खुशखबरी अपने चाहने वालों को दी है जिसमें वह यह बात बताती नजर आ रही है कि उनके घर पर एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। आइए आपको बताते हैं नवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धा कपूर के घर पर कैसे एक नए मेहमान का आगमन हो चुका है जिसकी जानकारी खुद इस हसीना ने सबको दी है।
श्रद्धा कपूर के घर आए इस नए मेहमान की यह है सच्चाई, श्रद्धा कपूर ने खरीदी है यह लग्जरी गाड़ी
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की उन अभिनेत्री में से एक है जिनके ऊपर हर किसी की नजर बनी हुई रहती है। हाल ही में इस खूबसूरत हसीना जब अपने चाहने वालों को यह खुशखबरी सुनाई है कि उन्होंने नवरात्रि के मौके पर एक शानदार गाड़ी खरीदी है तब सभी लोग उनके लिए बहुत खुश हो रहे हैं। लाल रंग की चमचमाती गाड़ी के साथ श्रद्धा कपूर ने अपनी तस्वीर को साझा किया है और इन तस्वीरों को देखते ही सभी लोग उनके दीवाने हो चुके हैं और उन्हें खूब बधाई संदेश देते नजर आ रहे हैं।
लंबे वक्त से श्रद्धा कपूर अपने लिए एक कार की तलाश कर रही थी और उनकी यह तलाश लैंबॉर्गिनी की कार पर जाकर समाप्त हुई। आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बनाने के लिए श्रद्धा ने कितने रुपए खर्च कर दिए।
श्रद्धा कपूर ने लैंबॉर्गिनी की इस गाड़ी को अपना बनाने के लिए खर्च कर दिए इतने करोड़, खूबसूरती से नहीं हट रही है लोगों की नजर
श्रद्धा कपूर ने बड़े ही शानदार अंदाज में अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी दी है कि नवरात्रि के मौके पर उन्होंने खुद को तोहफे के रूप में लैंबॉर्गिनी की सबसे टॉप क्लास मॉडल दी है। जिस किसी ने भी इस हसीना का यह खास अंदाज इस दौरान देखा है तब सभी लोग उनके लिए बहुत खुश हो रहे हैं।
इस मौके पर लोग उन्हें गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने के लिए भी कहते नजर आ रहे हैं आपको बता दे की श्रद्धा की यह गाड़ी जीरो से 3 सेकंड के भीतर ही 100 की रफ्तार पर आ जाती है जिससे साफ पता चलता है कि यह गाड़ी कितनी रफ्तार वाली है।
बात करें इसके कीमतों की तब श्रद्धा कपूर ने इस लग्जरी गाड़ी को अपना बनाने के लिए तकरीबन 4 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं। जिस किसी ने भी इसकी कीमत के बारे में जाना है तो सभी लोग अब श्रद्धा कपूर की आलीशान जिंदगी की भी खूब तारीफ करने लगे हैं जिन्होंने इस चमचमाती हुई गाड़ी को खरीदा है।