रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2023 के वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। 6 मुकाबले में लगातार 6 जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम की सेमीफाइनल की जगह पक्की हो गई है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी अब बहुत ही अच्छे मन से अपने पसंदीदा कामों को करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे कि अभी तक इस विश्व कप में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने विपक्षी टीमों को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया है।
यही वजह रही है कि सभी खिलाड़ी इस समय बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं लेकिन हाल फिलहाल में अब शुभमन गिल इन दिनों अपनी एक हरकत की वजह से चर्चा में आ गए हैं। आइए आपको बताते हैं शुभमन गिल ऐसा क्या करते देखे गए हैं जिसकी चर्चा अब हर जगह होने लगी है।
शुभमन गिल आधी रात को सारा तेंदुलकर के साथ आए नजर, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
रोहित शर्मा के सलामी जोड़ीदार शुभमन गिल का बल्ला साल 2023 के वर्ल्ड कप में बहुत शांत रहा है। हालांकि शुरुआती कुछ मुकाबले में वह अपने खराब हालत की वजह से नहीं खेले थे लेकिन उसके बाद उनके बल्ले में वह लय नहीं दिख रही है जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं।
हाल ही में अब शुभमन गिल की एक वीडियो सामने आई है जिसमें वह आधी रात को मस्ती करते हुए एक क्लब के बाहर निकल रहे हैं और ब्लैक जैकेट में वह बहुत अच्छे नजर आ रहे हैं।
सिर्फ यही नहीं इस मौके पर उनके पीछे कई ऐसी लड़कियां नजर आई है जो उनकी दोस्त है और इन सब के बीच सब को ऐसा लग रहा है जैसे वह सारा तेंदुलकर के साथ इस क्लब में मौजूद थे। आइए आपको बताते हैं गिल और सारा तेंदुलकर की सामने आई इन वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है।
सारा तेंदुलकर के साथ गिल की वीडियो की यह है पूरी सच्चाई, सामने आ गई अब पूरी जानकारी
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का नाम पिछले कुछ समय में लगातार एक दूसरे के साथ में जोड़ा जाता रहा है। हालांकि कभी भी इन दोनों ने एक दूसरे के लिए खुलकर कुछ नहीं कहा है लेकिन लोगों को यही लगता है कि यह दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।
इन सब खबरों के बीच शुभमन गिल की आधी रात को मस्ती करते हुए जब वीडियो सामने आई है तब उसमें लोग यह कयास लगाने लगे हैं कि जरूर इस महफिल में सारा तेंदुलकर भी उनके साथ होगी।
हालांकि अभी तक कोई भी आधिकारिक तस्वीर ऐसी नहीं आई है जिसमें सारा तेंदुलकर के देखे जाने की पुष्टि हुई हो इसी वजह से कुछ लोग महज एक अफवाह कहकर इस बात को तवज्जो नहीं दे रहे हैं वहीं कुछ लोगों का यह मानना है कि सारा ने चुपके से वहा से निकालने में अपनी भलाई समझी अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इन दोनों की चर्चा क्या रंग लाती है।