रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। हर कोई भारतीय टीम की इस जीत से बहुत खुश नजर आ रहा था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खराब स्थिति से निकलकर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने में कामयाब हुई जिसकी वजह से सभी लोगों का यह मानना है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में प्रबल दावेदार है लेकिन पहले मुकाबले को जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल भारतीय टीम का अगला मुकाबला 11 तारीख को अफगानिस्तान से है और इस मुकाबले के पहले ही भारतीय टीम का एक बड़ा खिलाड़ी बाहर हो चुका है।आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम का वह कौन सा खिलाड़ी है जो अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होगा जिसके बारे में जानकर अब सभी लोगों की हालत खराब हो गई है।
शुभमन गिल को लेकर आई बहुत ही खराब खबर, दूसरे मुकाबले से भी हुए बाहर
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के ऊपर साल 2023 के विश्व कप में सबकी नजर बनी हुई थी। दरअसल पिछले कुछ समय में इस युवा बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से लोगों को खूब प्रभावित किया था जिसकी वजह से ही सबको यह उम्मीद थी कि यह खिलाड़ी अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारत को इस विश्व कप में शानदार शुरुआत देगा लेकिन पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल बाहर हो गए थे और टीम प्रबंधन ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि गिल की हालत अभी सही नहीं है लेकिन अब गिल के बारे में यह गलत खबर सामने आई है कि वह दूसरे मुकाबले में भी बाहर रहेंगे और वह भर्ती हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं गिल को आखिर ऐसा क्या हो गया है जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार खराब होती जा रही है।
शुभमन गिल अब हो चुके हैं भर्ती, भारत के लिए विश्व कप की राह हुई मुश्किल
शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी शानदार बल्लेबाजी से खूब धाक जमाई है। लेकिन हाल ही में अब इस बल्लेबाज के बारे में लोगों को यह जानकारी मिली है कि वह अपने खराब हालत की वजह से दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं उतरेंगे।
आपको बता दे की बीसीसीआई ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि गिल अब भर्ती हो चुके हैं जहां पर कुछ दिनों तक उनका इलाज चलेगा। जिस किसी ने भी गिल के बारे में इस खराब खबर को सुना है तब उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हो रहा है।
दरअसल गिल को एक ऐसे जीव ने खा लिया है जिसकी वजह से उनकी हालत में अभी आने वाले दिनों में कोई सुधार देखने को नहीं मिलेगा। इस खराब खबर को सुनकर क्रिकेट प्रेमी काफी परेशान हो चुके हैं और सभी लोग यह प्रार्थना करके नजर आ रहे हैं कि किसी भी तरह से गिल जल्दी से ठीक होकर मैदान में वापसी करें क्योंकि उनका ठीक होना भारत के लिए बहुत जरूरी है