सिने जगत के लिए साल 2023 ऐसा साल साबित हो रहा है जिसे लोग जल्दी से भूलना चाहते हैं। दरअसल इस साल कई नामी सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जिसकी वजह से फिल्मी जगत काफी प्रभावित हुआ है। सबसे पहले तो मार्च के महीने में सतीश कौशिक ने सिर्फ 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।
उसके बाद दक्षिण भारत के नामी अभिनेता रमेश सिर्फ 52 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए। इन सभी अभिनेताओं के अंदर प्रतिभा भरी हुई थी और कम समय में ही इन अभिनेताओं को खोने के बाद सिनेमा जगत काफी ज्यादा प्रभावित हुआ था। अभी लोग इन सितारों की याद से निकल भी नहीं पाए थे कि अब एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसने भारतीय सिनेमा में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया था।
आइए आपको बताते हैं दक्षिण भारत के कौन से सितारे ने दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके जाने के बाद सिर्फ बॉलीवुड और दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सिनेमा के चाहने वाले भी आंसू बहा रहे हैं।
एसएस राजामौली की फिल्म में इस कलाकार ने निभाई थी अहम भूमिका, अब नहीं रहे इस दुनिया में
साउथ सिनेमा के लिए साल 2023 अभी तक बहुत ही शानदार साबित हो रहा था। दरअसल इस साल ऑस्कर अवार्ड में एसएस राजामौली के द्वारा बनाई गई फिल्म पहुंची थी और उसने खिताब भी जीता था जिसमें स्टीवेंसन ने बहुत ही शानदार भूमिका निभाई थी। इस कलाकार ने इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था जो लोगों को बेहद पसंद आया था।
आपको बता दें कि इसी कलाकार ने बीते दिनों इस दुनिया को अलविदा कह दिया जिसे सुनकर किसी को भी यकीन नहीं आ रहा है। आइए आपको बताते हैं उनके जाने के बाद कैसे अब सभी लोग उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं।
आरआरआर फिल्म में निभाई थी स्टीवेंसन ने विलेन की भूमिका, अब कह दिया है दुनिया को अलविदा
दक्षिण भारत की सुपरहिट फिल्म आरआरआर जिसमें रे स्टीवेंसन ने विलेन का किरदार निभाया था इस अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिस किसी ने भी पहली बार में इस खबर को सुना तब उसे अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ क्योंकि वाकई में यह अभिनेता एक दिग्गज कलाकार था।
वह सिर्फ दक्षिण भारत की फिल्मों में ही नहीं बल्कि और भी दूसरी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके थे और ऐसे में अब जब वह इस दुनिया में नहीं रहे तब सिर्फ साउथ सिनेमा ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के कलाकार भी इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सभी लोग इस अभिनेता को याद करके अपने आंसू बहा रहे हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस अभिनेता को इतनी जल्दी दुनिया को छोड़कर नहीं जाना चाहिए था।
हर किसी का इस मौके पर यही कहना है कि भगवान इस दिग्गज कलाकार को अपने चरणों में स्थान दे क्योंकि उन्होंने हिंदी सिनेमा के इतिहास में जो योगदान दिया था उसकी बराबरी और कोई भी नहीं कर सकता और इसी वजह से लोग उन्हें याद करके आंसू बहा रहे हैं।