सिने जगत के लिए साल 2023 बहुत ही खराब साल साबित हो रहा है। दरअसल इस साल कई ऐसे दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना शानदार योगदान दिया है।
इसी कड़ी में अब एक और ऐसी महिला कलाकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिन्होंने अपने जमाने में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे कलाकारों के साथ भी फिल्मों में अभिनय का जलवा दिखाया था। यही नहीं इस अभिनेत्री की लोकप्रियता का आलम यह था कि बॉलीवुड के कई नामी सितारे उन्हें अपनी मां का दर्जा देते नजर आते थे।
यही वजह थी कि अब जब इस महिला कलाकार ने दुनिया को अलविदा कहा है तब चाहे वह धर्मेंद्र हो या फिर अमिताभ बच्चन हो इन सभी कलाकारों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं आखिर कौन वह महिला कलाकार है जिसने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और सभी लोग उन्हें याद करके अपने आंसुओं को बहाते नजर आ रहे हैं।
अमिताभ बच्चन की खास हीरोइन थी यह अभिनेत्री, 94 साल की उम्र में कह दिया दुनिया को अलविदा
बॉलीवुड में इन दिनों एक बार फिर से लोगों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में जिस अभिनेत्री ने इस दुनिया को अलविदा कहा है वह सुलोचना लटकर है जो 90 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी से लोगों के दिलों को जीत लेती थी।
सुलोचना ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाती थी और यही बात उन्हें सबसे ज्यादा खास बनाती थी क्योंकि जिस शानदार तरीके से इस अभिनेत्री ने खुद को बॉलीवुड में ढाल लिया था उसकी वजह से लोग उनका खूब सम्मान करते थे। आइए आपको बताते हैं कैसे इस अभिनेत्री के जाने के बाद अब सभी लोग उन्हें नम आंखों से विदाई देते नजर आ रहे हैं।
सुलोचना के जाने के बाद नहीं रुक रहे हैं बॉलीवुड सितारों के आंसू, नम आंखों से दे रहे हैं सभी लोग उन्हें अंतिम विदाई
सुलोचना लटकर के बारे में बीते दिनों जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली थी कि अब यह अभिनेत्री इस दुनिया में नहीं रही तब पहली बार में किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं आया है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जिस शानदार तरीके से इस अभिनेत्री ने पर्दे पर अपनी अदाकारी दिखाई थी कुछ उसी तरह का खूबसूरत व्यवहार वह असल जिंदगी में भी दिखाती थी यही वजह थी कि बॉलीवुड के कई नामी सितारे उन्हें अपनी मां का दर्जा देते नजर आते थे।
अब जब यह अभिनेत्री इस दुनिया में नहीं रही है तब उनके जाने के बाद भी सभी लोग उन्हें याद करते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर सब का यही कहना है कि सुलोचना अब इस दुनिया को छोड़कर जहां कहीं भी गई हो वहां पर भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दे क्योंकि अपने जीते जी इस अभिनेत्री ने कभी किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं दिखाया जिसके कारण ही लोग इस अभिनेत्री को याद कर के आंसू बहा रहे हैं।