देओल खानदान बॉलीवुड के सबसे चर्चित खानदान में से एक माना जाता है। इस खानदान से बॉलीवुड को कई ऐसे सुपरस्टार मिले हैं जिनकी लोकप्रियता आज सारी हदों को पार कर रही है। सबसे पहले बॉलीवुड में इस खानदान से कदम रखा था धर्मेंद्र ने जिन्होंने अपने जीवन में दो शादियां की है।
पहली शादी प्रकाश कौर से करने के बाद धर्मेंद्र ने सबके खिलाफ जाकर 1980 में हेमा मालिनी का हाथ थाम लिया था। धर्मेंद्र के इस कदम से उनकी पहली पत्नी और उनके बच्चों को काफी परेशानियां हुई थी। यही वजह रही थी कि सनी देओल और बॉबी देओल ने कभी भी धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनके बच्चों से बातचीत तक नहीं की।
आइए आपको बताते हैं कैसे इसी मनमुटाव की वजह से सनी देओल और बॉबी देओल ने अपनी सौतेली बहन की शादी में जाना तक उचित नहीं समझा था जिसके कारण धर्मेंद्र के सामने यह परेशानी खड़ी हो गई थी कि आखिर उनकी बेटी की शादी में भाई का फर्ज कौन निभाएगा।
सनी देओल और बॉबी देओल नहीं पहुंचे थे ईशा देओल की शादी में, बना लिया था यह बड़ा बहाना
धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी पत्नी की बेटी ईशा देओल की शादी बहुत ही धूमधाम के साथ करवाई थी। साल 2012 में ईशा देओल की शादी भरत तख्तानी के साथ हुई थी जो एक जाने-माने व्यवसाई है। हाल ही में इन दिनों ईशा देओल की शादी की कुछ तस्वीरें भी सामने आई है।
आपको बता दें कि यह शादी इस वजह से चर्चा में रही थी क्योंकि इसमें सनी देओल और बॉबी देओल शामिल नहीं हुए थे यही नहीं इस दौरान इन दोनों ने यह बहाना बना दिया था कि वह विदेशों में फिल्म में काम कर रहे हैं लेकिन आपसी मनमुटाव की वजह से ही यह दोनों भाई ईशा देओल की शादी में नहीं पहुंचे थे जबकि दोनों भाई भारत में ही मौजूद थे।
आइए आपको बताते हैं इन दोनों की अनुपस्थिति में बॉलीवुड का कौन सा अभिनेता था जिसने ईशा देओल के भाई का फर्ज निभाया था।
धर्मेंद्र के इस बेटे ने निभाया था ईशा देओल की शादी में भाई का फर्ज, सनी देओल और बॉबी देओल नहीं आए थे नजर
हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की जब शादी हुई थी तब सबको ऐसा लग रहा था जैसे इस शादी के दिन सनी देओल और हेमा मालिनी का मनमुटाव समाप्त हो जाएगा। लेकिन इस दिन भी सनी देओल और बॉबी देओल नहीं पहुंचे जिससे साफ पता चल रहा था कि वह हेमा मालिनी को बिल्कुल देखना नहीं चाहते।
इस शादी में जब भाई की रस्म की बात सामने आई तब उसके लिए सामने खड़े हुए अभय देओल जो रिश्ते में धर्मेंद्र के भतीजे लगते हैं। लंबे समय तक सनी देओल और बॉबी देओल इस बात के लिए चर्चा में रहे थे कि आखिर क्यों वह अपनी ही बहन की शादी में शामिल नहीं हुए। हालांकि धर्मेंद्र ने अपने दोनों बेटों को तो इस बारे में कुछ नहीं बोला लेकिन उनके इस बर्ताव से वह बिल्कुल खुश नहीं हुए थे।