रोहित शर्मा की कप्तानी में कई ऐसे खिलाड़ियों का खेल निखर कर सामने आया है जिन्होंने खूब नाम कमाया ही है लेकिन क्रिकेट की लोकप्रियता को भी इन खिलाड़ियों ने ऊंचाइयों पर लाकर खड़ा कर दिया है। कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों में नाम शामिल होता है सूर्यकुमार यादव का जिन्होंने पिछले कुछ समय में इतना शानदार प्रदर्शन किया है कि हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आता है।
पिछले कुछ समय में सूर्या ने इतने ज्यादा रन बनाए हैं कि अब उनकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से होने लगी है और कई लोगों का मानना है कि वह तो रन बनाने के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी आगे निकल जाएंगे।
आइए आपको बताते हैं कैसे खुद सूर्या ने विराट कोहली और रोहित शर्मा से अपनी तुलना होने पर कुछ ऐसी बात कह दी है जिसको सुनते ही लोग जमकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
सूर्या ने अपने जवाब से जीत लिया दिल, विराट और रोहित से हो रही थी तुलना
विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के दो ऐसे मजबूत स्तंभ है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए निरंतर बढ़िया प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत भारत क्रिकेट की नई ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है।
इन दिनों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव का नाम बहुत जोरों से चल रहा है और हर कोई यह कहता नजर आ रहा है कि सूर्या आने वाले समय में विराट कोहली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।
लोगों की यह बात कहीं ना कहीं बिल्कुल सच है क्योंकि जिस अंदाज में सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आते हैं ऐसे में उन को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है। आइए आपका बनाते हैं खुद सूर्यकुमार यादव ने ऐसी क्या बात कह दी जब उनकी तुलना विराट कोहली और रोहित शर्मा से हुई जिसके जवाब में सभी लोग सूर्या की जमकर तारीफ करने लगे हैं।
सूर्यकुमार यादव के इस जवाब ने जीत लिया दिल, खुद को कहा रोहित और कोहली के पैरों की धूल
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद में क्रिकेट जगत में सूर्यकुमार यादव का नाम बहुत जोरों से चल रहा है। हर कोई सूर्य कुमार यादव की बल्लेबाजी का कायल है और उनकी तारीफ करना चाहता है। कई लोग उनकी तुलना क्रिकेट जगत के नामी बल्लेबाजों से करते नजर आते हैं और हाल ही में सूर्यकुमार यादव की तुलना लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा से करते नजर आ रहे थे।
सूर्या से जब एक पत्रकार ने यह पूछा कि आप इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हो तो क्या आप यह मानते हो कि आप विराट कोहली और रोहित शर्मा से आगे हो। सूर्या पहले तो इस सवाल पर चुप रहे और उसके बाद उन्होंने बताया कि मैं इस समय इन दोनों खिलाड़ियों के पैरों की धूल भी नहीं हु क्योंकि इन दोनों ने भारतीय क्रिकेट को बहुत कुछ दिया है लेकिन मैं अभी बिल्कुल नया हूं।
सूर्यकुमार यादव के इस शानदार जवाब ने लोगों का दिल जीत लिया और लोग यह कहते नजर आए कि इतना शानदार खिलाड़ी होने के बाद भी उनके अंदर थोड़ा सा भी घमंड नहीं है।