सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का सपना हर किसी का होता है। यह नौकरी भारत सरकार बड़े पैमाने पर निकालती है और इसी वजह से कई छात्र-छात्राएं सालों तक मेहनत करने के बाद जब इसमें सफल होते हैं तब वह बेहद खुश होते हैं। हालांकि यह बात तो तय है कि चाहे प्राथमिक विद्यालय हो या फिर हाई स्कूल हो इन सभी में शिक्षक बनने के लिए b.ed की परीक्षा को पास करना ज्यादा जरूरी होता है।
उसके बिना किसी भी अभ्यर्थी को यह नौकरी प्राप्त नहीं होती है जिसके कारण ही किसी भी छात्र और छात्राओं को सरकारी विद्यालयों में नौकरी के लिए b.ed की परीक्षा पास करनी पड़ती है। लेकिन हाल ही में अब एक ऐसा प्रावधान आ चुका है जिससे आप बिना b.ed किए ही सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
आइए आपको बताते हैं कैसे बिना b.ed के ही आप सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं जिसकी जानकारी अब सबके सामने आ गई है।
सरकारी स्कूल में बिना b.ed के इस तरह से बन सकते हैं आप शिक्षक, सामने आ गई बड़ी जानकारी
पिछले कुछ समय में b.ed पास अभ्यर्थियों को ही सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। लेकिन अब जब से नई वैकेंसी आई है उसके बाद बिना बीएड किए ही कई अभ्यर्थी सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं। आपको बता दें कि सरकारी स्कूल में होने वाले सभी आवेदनों में b.ed की आवश्यकता नहीं होती है।
कुछ इन्हीं पदों में नाम शामिल होता है पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कंप्यूटर साइंस का पद। सरकारी शिक्षकों की भर्ती में इस पद के लिए कभी भी b.ed की आवश्यकता नहीं होती है। इसलिए अगर आप भी बिना b.ed के ही सरकारी शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे हैं तब इस भर्ती के लिए आवेदन दे सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके लिए आपको किस चीज की तैयारी करनी होगी।
बिना b.ed किए इस तरह से बन सकते हैं सरकारी स्कूल में शिक्षक, होनी चाहिए इतनी योग्यता
बिना बीएड किये अगर आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते है तो उसके लिए आपके पास इन डिग्री की योग्यता होनी जरूरी है। आपको कंप्यूटर साइंस या आइटी में बीटेक उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम में बीटेक और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किए हो या कंप्यूटर साइंस में एमएससी या मास्टर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन हो या फिर आप बैचलर ऑफ कंप्यूटर अप्लीकेशन (बीसीए) या डोएक का बी या सी लेवल से पास हो चुके हो।
इस पद का उम्मीदवार किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा किया हुआ हो। इन योग्यताओं के दम पर आप भी आने वाले शिक्षक अभ्यर्थी में भाग ले सकते हैं और आवेदन दे सकते हैं।
अगर आप अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते हैं तब बिना b.ed की डिग्री कहीं आप सरकारी स्कूल के शिक्षक बनने का गौरव प्राप्त कर सकते हैं और काफी संख्या में अभ्यर्थी अभी बिना b.ed किए ही इस पद के लिए अपना आवेदन दे रहे हैं और इसमें कई लोग सफलतापूर्वक शिक्षक बनने का गौरव भी प्राप्त कर चुके हैं।