विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसे खिलाड़ी के रूप में देखा जाता है जो किसी भी परिस्थिति में अपनी टीम के लिए सबसे आगे खड़े होते हैं। विराट ने अकेले दम पर ही भारत को कई अनगिनत मुकाबले जीता कर दिया है और इसी वजह से उनका नाम विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े दिग्गजों में शुमार होता है।
हालांकि पिछले कुछ सालों में विराट कोहली का बल्ला उस स्तर का नहीं रहा है जिस स्तर के लिए वह पहचाने जाते हैं क्योंकि उनसे हर मुकाबले में एक बड़ी पारी की अपेक्षा की जाती है। चूंकि विराट अपने बल्ले से रन नहीं बना पा रहे हैं तब ऐसे समय में एक ऐसा युवा बल्लेबाज उनकी जगह लेने को तैयार खड़ा है जिसने हर मौके पर खुद को साबित किया है।
आइए आपको बताते हैं कौन है वह युवा बल्लेबाज जिसने अपने मिले हुए हर मौके पर शानदार तरीके से प्रदर्शन किया है।
विराट कोहली से होने लगी है इस बल्लेबाज की तुलना, 2022 में बनाए हैं विराट से भी ज्यादा रन
विराट कोहली इन दिनों एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में आ गए हैं क्योंकि हाल ही में जब वह बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला खेलने आए थे तब उनसे लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीद थी। हर कोई यह चाह रहा था कि विराट बांग्लादेश के खिलाफ अपने सर्वश्रेष्ठ लय में बल्लेबाजी करें ताकि भारतीय टीम बांग्लादेश को हरा दे लेकिन विराट का बल्ला उनके नाम के अनुरूप नहीं चला।
भले ही विराट कोहली अपने बल्ले से नाकाम रहे हो लेकिन अब एक ऐसा युवा बल्लेबाज उभर कर सामने आया जिसने हर मौके पर खुद को साबित किया है। यह बल्लेबाज साल 2022 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज भी बन चुका है और आइए आपको बताते हैं कि इस बल्लेबाज के लय को देखते हुए क्यों लोग यह कहने लगे हैं कि उन्हें भारत का कप्तान बना देना चाहिए।
रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की उठी मांग, बांग्लादेश के खिलाफ बचाई है भारत की लाज
लोकेश राहुल की अगुवाई में हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ जो टेस्ट श्रृंखला समाप्त हुई है उसमें बहुत मुश्किल से भारतीय टीम ने दूसरा मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचाई है। अगर भारतीय टीम यह मुकाबला हार जाती है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भारतीय टीम बाहर हो जाती|
लेकिन श्रेयस अय्यर के रहते बांग्लादेश का यह सपना कभी पूरा नहीं हो सकता था। श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए अश्विन के साथ शानदार 71 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को यह मुकाबला जीता दिया और यह सुनिश्चित कर दिया कि इस समय उनसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भारतीय टीम में कोई भी नहीं है।
वाकई में पिछले कुछ समय में श्रेयस अय्यर ने अपनी बल्लेबाजी में जो सुधार दिखाया है उसको देखकर ही लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि इस खिलाड़ी में हर वह गुण है जो इसे दूसरों से महान बनाता है और इसी वजह से श्रेयस अय्यर के लिए अब कप्तानी की मांग उठने लगी है।