विराट कोहली विश्व क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छुपी नहीं है। यह महान खिलाड़ी एक बार फिर से अपने उसी लय में आ चुका है जिसके लिए उन्हें पहचाना जाता है और बहुत ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली ने पूरी दुनिया को यह दिखा दिया है कि 2023 विश्व कप में वह एक बार फिर से अपने नाम का डंका बजाने आ रहे हैं।
विराट कोहली के बल्ले से एक बार फिर से इस तरह के रन निकालने की उम्मीद जताई जा रही है जिस तरह का प्रदर्शन आज से कुछ साल पहले तक वह किया करते थे। आने वाले विश्व कप में सबकी नजर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर होगी जहां विराट कोहली सबसे मुख्य खिलाड़ी होंगे।
लेकिन आइए आपको बताते हैं कैसे पाकिस्तान से पहले विराट कोहली एक ऐसी टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे जिससे वह पुराना हिसाब चुकता करना चाहेंगे और वह रनों की ऐसी बरसात करना चाहेंगे कि सभी लोग देखते रह जाएं।
विराट कोहली पाकिस्तान से पहले अफगानिस्तान के गेंदबाजों की लेंगे खबर, 11 अक्टूबर को है मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच जब मुकाबला होता है तब सब की नजर हमेशा विराट कोहली के ऊपर होती है। भारत को कई बार मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाल कर विराट कोहली ने भारतीय टीम को जीत दिलाई है जिसकी वजह से ही सबका यह मानना है कि इस साल 14 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप के मुकाबले में विराट कोहली पाकिस्तान की टीम की हालत खराब कर देंगे।
लेकिन उसके पहले अब यह जानकारी सामने आ गई है कि पाकिस्तान के पहले विराट कोहली अफगानिस्तान के गेंदबाजों की हालत खराब करेंगे और उनके खिलाफ जमकर रन बनाएंगे। आइए आपको बताते हैं आखिर किस वजह से यह बात कही जा रही है कि विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
विराट कोहली नहीं छोड़ेंगे अफगानिस्तान के इस गेंदबाज को, अकेले दम पर दिलाएंगे भारतीय टीम को जीत
विराट कोहली ने खुद से कई मौकों पर यह बात कही है कि मैदान पर उनके साथ जब कोई गलत व्यवहार दिखाता है तब यह बात उन्हें हमेशा याद रहती है और इसी वजह से पाकिस्तान के पहले जब वह अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले को खेलने उतरेंगे तब उनके जेहन में आज से कुछ महीने पहले की पुरानी बातें ताजा रहेगी।
दरअसल हाल ही में जब आईपीएल समाप्त हुआ था तब इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन ने विराट कोहली के साथ खराब व्यवहार दिखाया था और तब विराट कोहली ने भी उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। नवीन वर्ल्ड कप 2023 में भी भारत के खिलाफ मैदान में उतरेंगे और ऐसे में विराट कोहली भी बल्ला लेकर मैदान में पूरी तरह से तैयार रहेंगे।
उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से पहले विराट कोहली अफगानिस्तान के इस गेंदबाज की खबर लेने को तैयार रहेंगे जिसकी वजह से ही अब लोगों को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है और सभी लोग विराट कोहली की बल्लेबाजी देखने को भी तत्पर नजर आ रहे हैं।