विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी है जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छिपी हुई नहीं है। इस खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में होती है और विराट एक बार फिर से अपने उस पुराने लय को प्राप्त कर चुके हैं जिसके लिए उन्हें पहचान जाता है।
विराट कोहली की सबसे खास बात यह रही है कि वह एक दिवसीय प्रारूप में बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं और इस वजह से एशिया कप और वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ऊपर सब की निगाह बनी हुई रहेगी क्योंकि विराट कोहली के रहते भारत को पराजित कर पाना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल है।
हाल ही में अब इन दिनों विराट कोहली की एक तस्वीर वायरल हो रही है जो बहुत ही शानदार है और सभी लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं विराट की वह कौन सी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे देखकर सभी लोग यह कहने लगे हैं कि वर्तमान में विराट कोहली के जैसा और कोई नहीं है।
विराट कोहली के संस्कारी अवतार के मुरीद हुए सभी, श्री कृष्ण के सत्संग में पहुंचे विराट कोहली
विराट कोहली ने पिछले कुछ समय में ना सिर्फ मैदान पर शानदार तरीके से रन बनाए हैं बल्कि उन्होंने ऐसा व्यवहार भी दिखाया है जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिल रहा है जब इस खिलाड़ी को श्री कृष्ण सत्संग में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया है।
इन तस्वीरों में विराट कोहली अपनी पत्नी के साथ भक्ति अवतार में नजर आ रहे हैं और वह लगातार कीर्तन गाते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली को वर्ल्ड कप से पहले जिसने भी इस हालत में देखा है तब सभी लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सामने आई इन तस्वीरों की पूरी सच्चाई क्या है जो अब सबके सामने आ गई है।
विराट कोहली श्री कृष्ण सत्संग में पहुंचे थे इस समय भाग लेने, तस्वीरों की यह है पूरी सच्चाई
विराट कोहली को जिस किसी ने भी हाल ही में श्री कृष्ण सत्संग में देखा है तब कई लोग आश्चर्य प्रकट करने लगे हैं कि पाकिस्तान से मुकाबले के एक दिन पहले आखिर कैसे विराट कोहली सत्संग में पहुंच चुके हैं। लेकिन आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है दरअसल वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समय की है।
उस फाइनल के बाद विराट कोहली श्री कृष्ण सत्संग में पहुंचे थे और उसे दौरान अनुष्का शर्मा भी उनके साथ में थी। विराट की इस पुरानी वीडियो को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और साथ में लोग यह उम्मीद भी लगा रहे हैं कि 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में विराट कोहली अपने बल्ले से जरूर कमाल दिखाएंगे।
क्योंकि विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ चलना बहुत जरूरी है क्योंकि पहले मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास तरीके से नहीं चला था।