विराट कोहली विश्व क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लोकप्रियता आज किसी से छिपी नहीं है। यह खिलाड़ी मैदान पर ना सिर्फ शानदार तरीके से रन बनाता है बल्कि हमेशा वह अपने स्वभाव की वजह से भी चर्चा में रहते हैं क्योंकि हमेशा वह विरोधी टीमों को दबाव में लाने की कोशिश करते रहते हैं।
इसी वजह से कई मौकों पर विराट कोहली का नामी खिलाड़ियों के साथ मनमुटाव हो चुका है और उन खिलाड़ियों में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक का नाम शामिल होता है।
आईपीएल में विराट कोहली और नवीन के बीच बात काफी हद से ज्यादा आगे बढ़ गई थी और यह दोनों खिलाड़ी काफी ज्यादा बहस करते नजर आए हालांकि इस बात को 1 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन हाल ही में नवीन ने कुछ ऐसी बात कह दी है जिसकी वजह से लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
आइए बताते हैं नवीन ने विराट कोहली के साथ हुए विवाद को लेकर अब नवीन ने कौन सी बात कह दी है जिसकी वजह से लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।
विराट कोहली से लिया था बीच मैदान में नवीन ने पंगा, सोशल मीडिया पर भी हुई थी दोनों के बीच तकरार
विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जब लखनऊ को उसी के मैदान में घुसकर मात दी थी उसके बाद विराट और नवीन के बीच में काफी तकरार देखने को मिली थी। हालांकि यहां पर तो खिलाड़ियों के बीच बचाव की वजह से यह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए लेकिन उसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इन दोनों खिलाड़ियों के बीच में मनमुटाव देखने को मिला था।
हालांकि अब इन बातों को भूलकर विराट कोहली आगे बढ़ चुके हैं और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला खेलते नजर आ रहे हैं लेकिन इन सबके बीच नवीन ने एक शेर और गधे की तस्वीर साझा की है और साथ में आइए आपको बताते हैं उन्होंने कौन सी बात कही है।
नवीन ने विराट कोहली को लेकर कह दी है ऐसी बात, लोग सुना रहे हैं अब खूब खरी-खोटी
विराट कोहली और नवीन के बीच हुए मनमुटाव को काफी समय हो चुका है लेकिन उसके बाद भी नवीन उन पुरानी बातों को भूलने को तैयार नहीं है। इसका नजारा हाल ही में तब देखने को मिला जब इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में वह शेर और गधे की तस्वीर साझा करते नजर आ रहे हैं और साथ में उन्होंने यह संदेश भी लिखा है कि किसी मूर्ख से बहस करना अपने समय की सबसे बड़ी बर्बादी है।
नवीन के इस बयान से साफ पता चल रहा है कि वह विराट कोहली को लेकर ही इशारों ही इशारों में बातें कर रहे हैं जिसके बाद अब सभी लोग इस गेंदबाज को यह सलाह देते नजर आ रहे हैं कि उन्हें फालतू की बातों पर ध्यान ना देकर अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि यही उनके करियर के लिए ज्यादा अच्छा साबित होगा।
दूसरी तरफ भारतीय टीम अब विराट कोहली को लेकर वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है जो 12 जुलाई से एक बार फिर से मैदान में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।