विराट कोहली आज सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं। विराट कोहली को आखिर महान बल्लेबाज की श्रेणी में क्यों रखा जाता है यह उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में दिखा दिया।
इस मुकाबले में विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब भारतीय टीम 4 विकेट खो चुकी थी ऐसा लग रहा था जैसे भारतीय टीम इस समय बिखर जाएगी लेकिन विराट कोहली ने अपने 500वे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम की स्थिति बहुत मजबूत कर दी।
विराट कोहली ने ना सिर्फ शानदार शतक लगाया बल्कि इस दौरान उन्होंने ऐसी उपलब्धि प्राप्त कर ली जिसकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता है।
आइए आपको बताते हैं इस शानदार शतक के साथ विराट कोहली के नाम पर ऐसी कौन सी उपलब्धि दर्ज हो गई है जिसकी वजह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
सचिन जैसे महान बल्लेबाज को विराट कोहली ने छोड़ दिया पीछे, कर रहे हैं सभी लोग जमकर उनकी तारीफ
विराट कोहली ने अपने 500वे मुकाबले में जैसे ही शानदार शतक लगाया है तब ऐसा करने वाले वह विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। दरअसल विराट कोहली के पहले सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज बल्लेबाजों ने भी 500 मुकाबले खेले हैं लेकिन इस मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
सिर्फ यही नहीं इतने मुकाबले खेले जाने तक विराट कोहली एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है।
रनों के मामले में भी इस समय तक विराट कोहली रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर से आगे निकल चुके हैं। आइए आपको बताते हैं विराट कोहली की ऐसी तूफानी पारी की बदौलत कैसे भारत की स्थिति वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत मजबूत हो गई है।
विराट कोहली की पारी से भारत की स्थिति हुई मजबूत, दूसरे दिन विराट ने लगाया था शानदार शतक
विराट कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्हें खेल से दूर रख पाना किसी के लिए भी आसान नहीं है। पिछले 5 सालों से विराट कोहली के बल्ले से विदेशों में एक भी शतक नहीं आया था। ऐसे में विराट कोहली ने अपना यह शतक तब लगाया है जब भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ रन आउट होने से पहले विराट कोहली ने यह सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी। विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रनों का विशाल स्कोर बना लिया है और वह अब वेस्टइंडीज के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर रही है।
विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी की वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी खूब तारीफ करते नजर आए क्योंकि यह मैदान बल्लेबाजी के लिए इतना आसान नहीं होने वाला था जिसकी वजह से ही लोग इस खिलाड़ी को महान कहते नजर आए हैं। अब देखना यह है कि विराट कोहली की इस पारी के बाद भारतीय गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ किस तरह की गेंदबाजी करते हैं।