रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस साल ना सिर्फ एशिया कप खेलने वाले रही है बल्कि उसके बाद 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे विश्व कप में भी भारत के ऊपर पूरी दुनिया की निगाह बनी रहेगी। इस विश्व कप में कौन से खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होंगे और कौन से खिलाड़ी मध्य क्रम में खेलेंगे इसके ऊपर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही थी।
बीसीसीआई ने 5 सितंबर को दोपहर 1:30 बजे भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में युजवेंद्र चहल और शिखर धवन का नाम शामिल नहीं है जिनके नाम पर विचार किया जा रहा था।
इन दो खिलाड़ियों को बाहर करने के अलावा कुछ ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो विश्व कप में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम के वह 15 खिलाड़ी कौन है जो 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे।
रोहित शर्मा के इन पुराने खिलाड़ियों की हुई है वापसी, सूर्यकुमार यादव भी टीम में है शामिल
रोहित शर्मा की कप्तानी में कौन से खिलाड़ी विश्व कप खेलेंगे इस बात की जानकारी अब सबको लग गई है। इस टीम में लंबे समय के बाद केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है जो नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगातार पसीना बहा रहे थे। इन खिलाड़ियों के अलावा जसप्रीत बुमराह का नाम भी इस सूची में शामिल है जो लगभग 1 साल के बाद भारतीय टीम में शामिल हुए हैं।
टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है वही हार्दिक पांड्या उप कप्तान की भूमिका में नजर आ रहे है पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलने वाले ईशान किशन को भी इस टीम में जगह मिली है और वह किस नंबर पर खेलेंगे इसकी जानकारी अभी किसी को नहीं है। आइए आपको बताते हैं इस टीम में क्या खासियत है जो लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।
हार्दिक पांड्या बन गए हैं भारतीय टीम के उप कप्तान, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर बनी हुई थी सबकी निगाहें
हार्दिक पांड्या को हाल ही में जब वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी दी गई थी तब उन्होंने बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। हाल ही में अब इस खिलाड़ी को विश्व कप में उप कप्तान की भूमिका दी गई है। हालांकि भारतीय टीम में विकेट कीपिंग की भूमिका केएल राहुल संभालेंगे या ईशान किशन इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूर्यकुमार यादव के टीम में रहने से एक बात तय है कि वह जब भी बल्लेबाजी करने आएंगे तब वह आखिरी ओवर में ही बल्लेबाजी करने आएंगे क्योंकि श्रेयस अय्यर के रहते मध्यक्रम में उनकी जगह बहुत मुश्किल है।
सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को मौका दिया गया है जो रोहित शर्मा के साथ एशिया कप में भी शानदार बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। भारत की विश्वकप के लिए ये है 15 सदस्यीय टीम।
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।