ऑटोमोबाइल कंपनी में रोल्स-रॉयस एक ऐसी कंपनी है जो हमेशा ही तगड़ी गाड़ियों का निर्माण करती है। इन गाड़ियों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि यह पूरी तरह से प्रीमियम होती है और इन खूबसूरत गाड़ियों पर चढ़ने वाले लोग भी बड़े रुतबे वाले होते हैं क्योंकि रोल्स-रॉयस गाड़ियों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि बहुत कम लोग ही इसे अपना बना पाते हैं।
हाल ही में इन दिनों अब रोल्स-रॉयस अपनी एक ऐसी लग्जरी गाड़ी की वजह से चर्चा में आ गई है जिसे सिर्फ एक सिंगल यूनिट तैयार किया गया है और इस गाड़ी की विशेषता इतनी शानदार है कि इसे देखते ही लोग वाह वाह कर रहे है।
आइए आपको बताते हैं रोल्स-रॉयस ने अपनी उस कौन सी दमदार गाड़ी का सिर्फ सिंगल पीस निर्माण किया है जिसकी खूबियां अब सबके सामने आ गई है और सभी लोग इस चमचमाती हुई गाड़ी को देखकर खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
रोल्स-रॉयस की यह सिंगल पीस गाड़ी बनी है खास महिला के लिए, खासियत देखकर दीवाने हो गए हैं सभी
रोल्स-रॉयस ने जब से अपनी एक खास गाड़ी la rose noire droptail का ऐलान किया है उसके बाद से तो सभी लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं। इस खूबसूरत गाड़ी की विशेषताओं की बात करें तो यह गाड़ी चार सीटर होने जा रही है और लाल रंग की इस चमचमाती गाड़ी को सिर्फ सिंगल पीस बनाया गया है।
200 कारीगरों ने मिलकर लगभग 5 साल निर्माण करने के बाद इस गाड़ी को बनाया है और बात करें इस गाड़ी की रफ्तार की तो मात्र 6 सेकंड के भीतर ही इस गाड़ी की रफ्तार 200 के पार हो जाती है जिसकी वजह से ही इसे स्पोर्ट्स गाड़ी की कैटेगरी में रखा गया है।
आइए आपको बताते हैं इस खूबसूरत गाड़ी की कीमत कितनी है जिसकी वजह से इसे दुनिया की सबसे महंगी कर घोषित किया जा चुका है
रोल्स-रॉयस ने बनाई दुनिया की सबसे महंगी कार, सिर्फ एक महिला के लिए बनाई गई है यह कार
रोल्स-रॉयस ने एक बार फिर से अपनी चमचमाती हुई गाड़ी la rose noire droptail की वजह से नंबर एक कंपनी बनने का खिताब हासिल कर लिया है। इस गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो लाइट रंग के इंटीरियर में इस गाड़ी की खूबसूरती और भी ज्यादा है और खूबसूरत डैशबोर्ड के साथ इसमें फ्यूल टैंक भी बहुत जबरदस्त है जो रफ्तार के साथ और भी स्टेबिलिटी प्रदान करती है।
इन खूबसूरती के बाद जब लोगों की नजर इसकी कीमत पर गई है तब सभी लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं और यह कह रहे हैं कि यह गाड़ी दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी है। दरअसल इस चमचमाती हुई लग्जरी गाड़ी की कीमत दो अरब 47 करोड रुपए है जिसे सुनते ही लोगों केपैरों तले से जमीन खिसक गई है और सभी लोग इसे वर्तमान समय की सबसे महंगी गाड़ी कह रहे हैं।
हर किसी को यही उम्मीद है कि यह गाड़ी जो भी महिला खरीदेगी वह दुनिया की सबसे अमीर महिला होगी और इसी वजह से लोग इस गाड़ी की बिक्री के ऊपर नजर बनकर बैठे हुए हैं कि आखिर इस गाड़ी को अपना कौन बनाएगा।