आज पूरी दुनिया में कार एक ऐसा साधन बन चुका है जिसमें बड़े से बड़े रुतबे वाले लोग सफर करना बेहद पसंद करते हैं। इसमें भी कुछ खास तबके के लोग बड़ी गाड़ियों में घूमना पसंद करते हैं जो बेहद आलीशान होती है और हर किसी की यह इच्छा होती है कि उसके पास सबसे दमदार गाड़ी हो।
इस मामले में बात जब सबसे बेहतरीन गाड़ी बनाने वाली कंपनी की आती है तब उसमें रोल्स-रॉयस का नाम लोग सबसे पहले लेते नजर आते हैं। रोल्स-रॉयस एक ऐसी कंपनी है जो हमेशा ही प्रीमियम गाड़ियों का निर्माण करती है और हाल ही में इसका नजारा एक बार फिर से तब देखने को मिला है जब उसकी एक आने वाली गाड़ी के निर्माण की झलक सबके सामने आई है और इसे दुनिया की सबसे महंगी कार बताया जा रहा है।
आइए आपको बताते हैं रोल्स-रॉयस की वह कौन सी दमदार मॉडल है जिसकी खूबसूरती और उसकी कीमत की जानकारी जब लोगों को लगी है तब सभी लोग इस पर आश्चर्य प्रकट करते नजर आ रहे हैं।
रोल्स-रॉयस की La Rose Noire Droptail है सबसे महंगी कार, सिर्फ एक यूनिट ही बनाई है कंपनी ने
रोल्स-रॉयस ने हाल ही में अपनी जिस नई कार का ऐलान किया है उसकी विशेषताओं के बारे में आपको बता दे कि इस गाड़ी को बनाने में कंपनी को 5 साल लग गए हैं। सिर्फ यही नहीं इसके लिए दिन-रात 200 कारीगर मेहनत कर रहे थे जिसकी वजह से ही इस कार को तैयार किया जा सका है।
इस कार की सिर्फ एक यूनिट बनाई गई है जो एक महिला उद्योगपति की है। हालांकि उनके नाम का जिक्र सबके सामने नहीं हुआ है लेकिन इस गाड़ी की खासियत और उसके अंदर की खूबसूरती लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।
आइए आपको बताते हैं इस दमदार गाड़ी की कीमत कितनी है जिसकी वजह से इसे दुनिया की सबसे महंगी कार कहा जा रहा है।
रोल्स-रॉयस की प्रीमियम गाड़ी की कीमत है इतनी, सुनकर नहीं होगा आपको अपने कानों पर यकीन
रोल्स-रॉयस ने जैसे ही हाल ही में अपनी सिर्फ एक यूनिट वाली गाड़ी के पहले लुक को सबके साथ साझा किया है तब सभी लोग उसे देखते ही दीवाने हो गए हैं। इस गाड़ी की खूबसूरती तो लोगों को पसंद आ ही रही है साथ में इसकी अन्य विशेषताएं भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
इतनी दमदार खासियत और खूबसूरत गाड़ी को देखने के बाद जब लोगों ने इसकी कीमत को सुना है तब किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ है और सभी लोगों का मुंह खुला रह गया हैं। दरअसल इस लग्जरी गाड़ी की कीमत 2 अरब 47 करोड़ रुपए है।
कीमत की वजह से ही इस कार को अभी तक की बनाई गई सबसे महंगी कार माना जा रहा है और हर किसी का यही कहना है कि इतनी कीमत वाली कार में अगर कोई व्यक्ति इस कार में घूमेगा तब अवश्य ही वह भी दुनिया का अमीर उद्योगपति होगा। अब देखना यह है कि इस लग्जरी गाड़ी को कौन सी महिला लेती है क्योंकि अब पूरी दुनिया की निगाह इस कार के ऊपर बनी हुई रहेगी